चुनाव के नतीजे कभी किसी के लिए एक सामान नही रहते है I यह बात हाल ही में बीजेपी के रिजल्ट को देखकर पता चलती है I कई सिट एसी थी जसमे कभी बीजेपी का परचम नही लहराया था, लेकिन वहा भी बीजेपी ने अपनी जित दर्ज की है I
चुनाव के दोरान लखीमपुर खीरी अब एक बार फिर से चर्चा में है। कुछ माह पहले तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे वाले कांड से लगातार चर्चा में रहे लखीमपुर खीरी में बीजेपी ने अप्रत्याशित प्रदर्शन किया है। यहा आप देख सकते है, की किस तरह से बीजेपी ने लखीमपुर खीरी जिले के आठों सीट पर अपनी जित दर्ज की है I
लखीमपुर की अप्रत्याशित जीत
आज माना जा रहा है, की लखीमपुर की यह जीत अप्रत्याशित जीत में बदली है I जिस तरह से बीजेपी ने यहा की 8 सिट पर अपना कब्ज़ा किया है I बता दें कि लखीमपुर खीरी में आठ विधानसभा सीटें है, जैसे पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथ, श्री नगर, धौरहरा, लखीमपुर, कसता और मोहम्मदी है।
इन सभी सीटों पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर दिया है। चुनाव के दोरान यह माना जा रहा था, की यहा दोबारा से 2017 वाला अपना प्रदर्शन दोहराने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन ऐसा नही हुआ है I
देखने में आ रहा था, की किसान आंदोलन, टेनी के बेटे वाला कांड से लोगों में काफी नाराजगी थी। हालांकि, अब जबकि परिणाम सामने आये तब इसने सभी को चोंका दिया I यहा की स्थति के बावजूद बीजेपी अपना विकास कार्य लोगों को समझाने में कामयाब रही है।
फिर से मोदी-योगी की हुई बादशाहत
इस समय मोदी-योगी की जोड़ी अभेद्य जोड़ी बन गई है, जिसने विपक्षियों को मुह तोड़ जावाबी दिया है I लोग आज जान गये है, की हमारे लिए मेहनत कौन कर रहा है। एसी में बैठकर विरोध प्रदर्शन को अपना पेशा बना लेने वाली विपक्षी पार्टियां किस तरह से काम कर रही है, यह सभी जानता जानती है I
इस समय 4 प्रेदश में जीत देखने के बाद मोदी-योगी ब्रैंड का असर जनता पर भी सिर चढ़कर बोल रहा I जनता जानती है, की कोनसी पार्टी किस तरह से अपना कार्य कर रही है, इस पार्टी ने लोगो के मन में सुरक्षा का भाव जाग्रत किया है, जिसका असर इस चुनवा में साफ़ देखा जा सकता है I