योगी ने सपा पर इस तरह से किया हमला, बताया – पिछली सरकारों ने अपने लिए सोचा, दंगा और पलायन…

UP Election Yogi Attack on SP

चुनाव में आपको वार पलटवार देखने को काफी मिलता है I इस समय यूपी में चुनवा होने वाले है, जिसमे आपको इस तरह के बयान देखने को मिलते है, जो दुसरे पक्ष पर कटाक्ष करते हुए देखे जा सकते है I

आप सभी जानते है, की उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर से चुनवा लड़ रहे है I उन्होंने एस दोरान मेंहदीपुर के गोपाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा भी गये जहा पर उन्होंने अपने चुनाव के लिए प्रार्थना भी की है। सीएम योगी ने इसके बाद सिख समुदाय के लोगों से डोर-टू-डोर जनसंपर्क भी किया। सीएम योगी ने चुनाव सम्पर्क अभियान के दौरान लोगों के बीच अपनी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया जिसमे बताया की उनकी सर्कार ने किस तरह से अभी तक काम किया है I

सीएम योगी ने बताया की पहले गोरखपुर को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन वर्तमान में गोरखपुर की तस्वीर बदल गयी है, इसे आज अलग नजर से देखा जाता है। योगी ने कहा कि कुछ लोगों ने यूपी की पहचान खराब की थी अब जाकर सुरक्षा का वातावरण मिला है और इसमे कई विकास हुए है I उन्होंने अपने द्वारा किये गये काम को बताते हुए कहा कि हर तबके को अब सम्मान मिला है I.

डबल इंजन की सरकार बताया

सीएम योगी ने समाजवादी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने अपने लिए सोचा, दंगा और पलायन कराया। ये लोग अव्यवस्था का कारण थे, उन्होंने देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार को जरूरी बताया। उन्होंने कहा है, की वर्तमान में व्यापारियों का पलायन रुका है और हर मां-बहन आज सुरक्षित है। उन्होंने कहा की गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों तक पहुंची हैं।

उन्होंने लोगो के बिच जाकर कहा की, “मैं आपके बीच का आपका अपना आदमी हूं” हमारा संकल्प है कि सुशासन के साथ विकास करेंगे” उन्होंने कहा है की जब भी कोई योजना आएगी तो जनता को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही कहा की लोगों से अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए और मतदान अवश्य करे I आपको बता दे की गोरखपुर जिले की सभी विधानसभा सीटों के लिए छठे चरण में 3 मार्च को मतदान होना है। यह कई चरणों में होने वाला है, जिसके बाद चुनावी नतीजे घोषित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...