कोरोना काल के चलते लॉक डाउन चल रहा है और ऐसे में शादियों का सीजन तो पूरा ही खत्म होने आया है और जो लोग शादियां कर रहे है उनके वहां शादियों में रौनक ही नहीं है। शादियों का मजा तो तब ही आता है जब बहुत सारे मेहमान हो। लॉकडाउन के चलते पहले शादियों में सिर्फ 50 लोगो के आने की परमिशन मिली, लेकिन अब तो सारी शादियां ही निरस्त हो गई है।
आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे यूपी के शाहजहांपुर में एक दूल्हे ने मात्र 17 मिनट में शादी कर ली और इस शादी को देख कर सब हैरान रह गए। इसके साथ उसने अपने ससुराल वालो से दहेज़ में कुछ ऐसी चीज मांगी जिसे जान कर आप भी चौक जाएगे। तो आईये हम देखते है की कैसे हुई ये शादी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की 17 मिनट की इस शादी में ना ही कोई बैंडबाजा और ना ही कोई बारात और ना कोई घोडा बग्घी। यह शादी एक मंदिर में हुई। ये अनोखी शादी करने के पीछे उनका उद्देश्य दहेज़ की इस गन्दी प्रथा को जड़ से उखाड़ फेकना था। ये शख्स एक शिक्षण संस्थान चलाता है और भाजपा के महामंत्री और मिडिया कर्मी भी है।
उन्होंने गाँव के ही मंदिर में अपने घर वालो की उपस्तिथि में मंदिर में सात फेरे लिए और अपनी शादी निपटा ली। मात्र 17 मिनट में वह शादी करके फ्री हो गए। यह शादी पुरे गाँव में चर्चा में चल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी की दूल्हे ने दहेज़ में रामायण की किताब मांगी। इन दोनों पति पत्नी का मानना है की हम ऐसी शादी करके ये सन्देश देना चाहते है की साधारण शादी कर फिजूल खर्च और दहेज़ से बचे।
इनकी इस शादी की तारीफे की जा रही है। उनका मानना है की दहेज़ प्रथा के कारण कई लोगो को परेशानियां उठानी पड़ती है। इसी कारण ये शादी बेमिसाल बनी हुई है।
वैसे देखा जाए तो यह बहुत ही अच्छा कदम हैं। उन परिवार वालों के लिए जहाँ पर लड़की के घर वाले इतने सक्षम न हो की वह अपनी बेटी को दहेज़ में ज्यादा कुछ दे पाए। लेकिन समाज और लोगो की बात न सुनना और बेटी को ससुराल में ताने न सुनना पड़े इसलिए एक बाप उधर ले कर अपनी बेटी की शादी में दहेज़ देता हैं। लेकिन ये दहेज़ की प्रथा बंद होना ही चाहिए। इस पर आपकी क्या राय है हमे जरूर बताना।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…