इस समय यूपी से एक अनोखी घटना सामने आई है I जहां से यह मामला हैरान करने वाला है I यहा एक मामले में बताया गया है, की लड़की द्वारा अपने पति को सुहागरात के समय दुल्हन ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद दूल्हे के होश उड़ गए I
आपको बता दे की यह दोनों एक दूसरे के साथ 4 साल से प्रेम प्रसंग में रह रहे थे I दरअसल इन दोनों की शादी अभी हाल ही में हुई है I जिसमे दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से अपने पति को मना कर दिया और उसने कह दिया कि उसे यह सब पसंद नहीं है I दोनों के बीच इस समय विवाद की स्थिति बनी हुई है इस बीच परिजनों के भारी विरोध के बीच दोनों की शादी भी हो गई I
बदनामी के कारण पंचायत के जरिए मसले को निपटाने की कोशिश की गई, जिसमें सफलता नहीं मिली उसके बाद या पूरा मामला नारी उत्थान केंद्र पहुंचा जहां पर दोनों की काउंसलिंग की जा रही है I
इन दोनों की कहानी भी थोड़ी अलग ही है मुरादाबाद निवासी लड़की का प्रेम प्रसंग सोनीपत के रहने वाले एक इंजीनियर लड़के से हो गया I युवक का मुरादाबाद आना जाना था इसके बाद इन दोनों की दोस्ती बढ़ गई और दोनों के बीच करीब 4 साल तक प्रेम प्रसंग चलता रहा I
प्रेमी युगल में शादी करने की बात परिजनों के सामने रखी तो उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया I इस पर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या करने की भी धमकी दे डाली I जिसके बाद दोनों की शादी दोनों के परिवार वालों की मर्जी से हो गई I
लेकिन सुहागरात पर उसी ने प्रेमी से पति बने युवक से साफ कह दिया कि, शारी’रिक संबंध बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है I इसके बाद उनका यह मामला पंचायत गया लेकिन वहां पर इसमें किसी तरह का कोई नतीजा नहीं निकला I उसके बाद यह पूरा मामला नारी उत्थान केंद्र पहुंचा है जहां पर उनकी काउंसलिंग द्वारा की गई I
जब इस मामले में किसी तरह की कोई हल नहीं निकला तो, उसके बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन अपनी स्वेच्छा से अलग अलग रहने के लिए राजी हो गए I आज यह मामला लोगो के बिच चर्चा का विषय बना हुआ है I