सबसे कठिन एग्जाम में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी परीक्षा को लेकर आए दिन कुछ ना कुछ नया सुनने को मिलता है। UPSC परीक्षा के लिए लोगों को कई सालों तक तैयारी करना पड़ती है। कुछ लोग होते हैं जो एक बार में इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं और कुछ ऐसे होते हैं जो एक बार में क्लियर नहीं होने पर दोबारा प्रयास करते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की पोस्ट दी जाती है। यूपीएससी की परीक्षा में विभिन्न विषयों की तैयारी के बाद प्री,मेंस की परीक्षा देना होती है और जब इसमें हम पास हो जाते हैं तो इंटरव्यू फेस करना होता है।
यूपीएससी क्लियर करने का नया तरीका
फिलहाल इन दिनों ट्विटर पर यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने का एक नया ट्रिक तेजी से वायरल होते दिखाई दे रहा है। इस परीक्षा में बहुत कम ही लोग होते हैं जो पहले प्रयास में पास हो जाते हैं उस एग्जाम को क्लियर करने की खुशी ना सिर्फ अभ्यार्थी में बल्कि उसका परिवार और दोस्त भी मनाते हैं।
ट्विटर पर देखा गया यहां अनोखा तरीका
हाल ही में यूपीएससी रिजल्ट घोषित होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट वायरल होने लगे हैं। कुछ लोग इस पर मीम को भी शेयर करते हैं अभी एक मीम को शेयर करने के बाद यूजर का ट्वीट देखकर आपको भी चेहरे पर काफी बड़ी मुस्कान आ जाएगी। एक यूजर ने यूपीएससी को पहले प्रयास में क्लियर करने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया।
Cleared UPSC in first attempt. 😎 pic.twitter.com/jE8bua8QIt
— Unsocially M’idiotic (@m_idiotic) September 27, 2021
ट्वीट में देखा जा सकता है कि यूजर ने दो तस्वीर शेयर की है. पहले तस्वीर में पेसिंल से कॉपी पर UPSC लिखा हुआ है, जबकि दूसरे तस्वीर में रबर से उसे मिटाते हुए दिखलाया गया है. इसके कैप्शन में लिखा, ‘पहले प्रयास में ही UPSC पास कर लिया.’ भले ही यह पोस्ट थोड़ा पुराना है, लेकिन अभी भी यह काफी वायरल हो रहा है. ट्विटर पर @m_idiotic नाम के अकाउंट द्वारा इस पोस्ट को शेयर किया गया है।