पर्पल साड़ी में Urfi Javed ने हॉटनेस के साथ लगाया खूबसूरती का तड़का, एक बोला- आग तो इसने लगा रखी है

Urfi Javed bold dance video

आज हम आपसे आये दिन खबरों में छायी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) के बारे में बात करने जा रहे है वह आये दिन अपने अजीब ड्रेसिंग सेन्स की वजह से खबरों में छायी रहती है। उर्फी ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमे वह पर्पल कलर की साड़ी में नजर आ रही है।

उर्फी का यह फोटो बड़ा ही बोल्ड नजर आ रहा है और उनके फोटो को देख लोग खुद को कमेंट करते रोक नहीं पा रहे है। साड़ी के साथ उर्फी ने डीप नेक ब्लाउस, बालो में जुड़ा और चेहरे पर बिखरी लटे रखी है। उर्फी ने ज्यादा मेकअप नहीं किया है फिर भी वह बहुत खूबसूरत लग रही है।

Urfi Javed in saree

उर्फी का यह अंदाज लोगो को बहुत ही पसंद आ रहा है और एक शख्स ने उनके फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा “लोग तो यूं ही बदनाम हैं, आग तो इसने लगा रखी है।” वही एक और शख्स ने लिखा “बड़ी ही खामोश सा है अंदाज तुम्हारा, समझ नहीं आता फिदा हो जाऊं या फना”। कुछ समय पहले भी उर्फी ने नील रंग की नेट की साड़ी में अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी।

उर्फी ने साड़ी के पल्लू को फ्रंट साइड कैर्री किया था और ब्लू साड़ी के साथ उसने येलो कलर के एयरिंग्स से अपने लुक को पूरा किया है। इसी के साथ बालो में उन्होंने हाई बन बनाया हुआ है, उर्फी आये दिन उनकी खूबसूरत फोटोज शेयर करती रहती है जो आते ही वायरल हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...