Urfi Javed ने ये क्या पहन लिया? उर्फी के नए लुक को देखकर हर कोई हुआ हैरान – देखे Viral Video

Urfi javed latest viral video

आये दिन उर्फी जावेद (Urfi javed) अपने फैशन सेंस से अपने फेंस के साथ साथ अन्य लोगो का भी ध्यान खिचती है, वे नये आउटफिट के मामले में हर बार खुद को एक स्टेप आगे लेकर आती है। इस बार उर्फी ने कुछ ऐसा किया है अपने लेटेस्ट लुक में की हर कोई उन्हें देख कर चौक गया।

दरअसल इस बार उर्फी जावेद ने अपने एथनिक लुक में इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है । उस विडियो में आप देख सकते है उर्फी ने गुलाबी कलर की स्लीवलेस डीप नेक क्रॉप टॉप पर साडी पहनी है जो सफ़ेद रंग की है और फ्लोरल प्रिंट है। इस विडियो में उफी कांच की और देखते हुए ठुके लगते नजर आ रही है बालो की बात करे तो उर्फी ने बन हेयरस्टाइल और कानो में झुमके पहने हुए है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

इस बात में बिलकुल संकोच करने वाली नहीं है की उर्फी उनके लेटेस्ट लुक में बहुत ही सुन्दर लग रही है। हमेशा की तरह उनका चुलबुला अंदाज इस बार भी फेंस का आकर्षण अपनी और खीच रहा है।एथनिक लुक में उन्हें बहुत ही कम बार देखा जाता है। उनके इस लुक को देख कर लोगो ने इस बार काफी मजेदार प्रतिक्रिया की है। उर्फी की विडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘ये क्या देख लिया, आज सही कपड़ों में यकीन नहीं हो रहा है’ वही एक उर यूजर कमेट करता है ‘आज तो इंसान लग रही हो’ वही तीसरा फेंस भी टिपण्णी देता है और कहता है ‘ऐसे ही संस्कारी बनकर रहा करो, अच्छी लगती हो’.

सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहती है उर्फी

अपने चाहने वालो से उर्फी सोशल मीडिया के ज़रिये जुडी रहती है, आये दिन उर्फी अपनी हॉट तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपने फेंस के लिए शेयर करती है। उर्फी जावेद के लिए सबसे अच्छी बात यह है की उनका हर लुक कुछ ही समय में वायरल हो जात है।

https://www.abplive.com/entertainment/urfi-javed-ethnic-look-video-viral-fans-are-in-shock-see-their-epic-reactions-2090003

Back To Top
error: Please do hard work...