अपने लुक्स के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या कर जाए यह किसी को नहीं पता होता । उर्फी ने यह ठान लिया है कि किसी भी चीज को वह पहनने लायक बना सकती है जिस कलाई घड़ी में हम टाइम देखते हैं उससे क्या हम पहनने लायक बना सकते हैं लेकिन उर्फी ने यह कर दिखाया।
अतरंगी ड्रेस का एक और नमूना
अपने अतरंगी स्टाइल से लोगों को हैरान करने की हिम्मत उर्फी के अलावा किसी और में नहीं है। उर्फी ने ब्लेड, कांच पेंट, गिल्टर से बनी ड्रेस तो पहनी ही है लेकिन इस बार उर्फी कुछ अलग लेवल पर चली गई जिसमें उन्होंने ड्रेस के लिए रस्सियां या पॉलिथीन नहीं बल्कि घड़ियों का इस्तेमाल किया है और घड़ियों से पहनने लायक ड्रेस को बनाया है।
घड़ियों से बना उर्फी का स्कर्ट
जिस घड़ी को हम कलाई में पहन कर टाइम देखते हैं उसी हाथ घड़ी का इस्तेमाल करके बनी स्कर्ट पहने उर्फी को देखा गया। इस घड़ी वाली स्कर्ट के साथ उर्फी ने बेबी पिंक कलर का टॉप पहना हुआ है। और अपने बालों को खुला रखा है।मेकअप को बहुत यूज फुल टच दिया है। उनका यह अनोखा अंदाज देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसी के लुक को लेकर उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
कैसे बनी उर्फी की स्कर्ट
उर्फी की स्टाइलिस्ट गीता जायसवाल ने इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक एक घड़ी को अपने हाथों से धागे की मदद से बांधती दिख रही हैं. इस स्कर्ट को बाकायदा उर्फी की कमर के हिसाब से नाप कर बनाया गया है। एक-एक घड़ी में गीता ने धागा डालकर उसे दूसरी घड़ी से बांधा और फिर नाप कर पूरी स्कर्ट तैयारी की।
View this post on Instagram
उर्फी के इस वीडियो के इंटरनेट पर आने के बाद लोग उसे चलती फिरती टाइम मशीन कह रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- ये तुम्हारा वक्त है क्वीन, छा जाओ दुनिया पर. वहीं एक और यूजर ने वाओ कहा तो दूसरे ने लिखा- संभल के उर्फी है।