उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपनी ऑउटफिट्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहती है, एक बार फिर ऐसी अजीब ड्रेस पहने उर्फी सामने आ गयी है। उन्होंने पिंक कलर की कट आउट ड्रेस पहनी है जिसे देख कर लोगो के होश उड़ गए है। हर समय अजीब ड्रेस पहन मुंबई में स्पॉट की जाने वाली उर्फी को अपनी ऑउटफिट की वजह से काफी कुछ सुनने को मिला है।
उर्फी की इस पिंक ड्रेस में डीप नेकलाइन, अजीब कट्स और नॉट्स है और अदाओं के साथ फोटो खिचवाते हुए नजर आयी है। इसी के साथ उनके और भी कई वीडियोस वायरल हो रहे है, इस ड्रेस के सतह उर्फी ने वाइट हील्स कैर्री की है। इस ड्रेस में उर्फी को देख कर यूज़र्स उनकी खूब खिल्ली उड़ा रहे है।
View this post on Instagram
एक यूज़र ने तो लिखा “शायद इनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है”, वही एक ने लिखा “अब तो दया आती है इस पर, बेचारी”। कई यूएर्स ने उन्हें धरती का बोझ कहा तो एक यूज़र ने कहा “खिड़की का पर्दा पहन कर आ गयी”। वही एक यूज़र ने लिखा दिया की “इसे मेन्टल हॉस्पिटल में डाल दो”। यह पहली बार नहीं है उर्फी पहले भी कई बार अपनी ड्रेसेस की वजह से ट्रोल हो चुकी है।
उर्फी जावेद ने इस महीने की शुरुआत में अपने परिवार से फैंस को रूबरू करवाया था, उन्होंने बताया था कि उनकी एक बड़ी बहन और तीन छोटी बहनें और एक भाई है। उर्फी ने अपने करियर में कई सारे सीरियल्स किये है पर उन्हें पहचान बिग बॉस ओटीटी से मिली है।