टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को तो आप जानते ही होंगे, इन्होने बिग बॉस के घर में खूब धमाल मचाया। आये दिन अपने फैशन सेन्स की वजह से उर्फी सुर्ख़ियों में रहती है और शो खत्म होने के बाद भी उर्फी चर्चा में बनी ही रहती है। आपने अक्सर देखा होगा अलग अलग तरह के ऑउटफिट में उर्फी अपने आप को फ्लॉन्ट करती नजर आती है।
उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है और यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दे की इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी हसी पर काबू नहीं कर पा रहे है। इसका कैप्शन तो काफी मजेदार है, उर्फी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है “मैं तुमसे प्यार में हूं… मेरे बॉयफ्रेंड से मिलिए फ्रेंड्स“।
इस कैप्शन को पढ़ने के बाद हैरानी काफी होगी की आखिर इनका बॉयफ्रेंड कौन है पर जब आप वीडियो देखेंगे तो आपको सब समझ आजायेगा। यह वीडियो उर्फी ने कार्टून कैरेक्टर Ogre के साथ बनाया है, आप देख सकते है ये कार्टून एक ग्रीन मॉन्स्टर है और इस वीडियो को Moj एप पर बनाया गया है और इस एप पर Ogre का फ़िल्टर भी है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में उर्फी कैरेक्टर के साथ नजर आरही है और खूब मस्ती कर रही है। ये तो सब जानते है की उर्फी अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से लोगो के बिच सुर्ख़ियों में रहती है। उनके ऑउटफिट्स की कई बार तारीफे होती है और कई बार अपने ऑउटफिट्स के कारण उर्फी ट्रोल हो जाती है। उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आये दिन अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। उर्फी ने कई सारे टीवी शोज किये है जैसे चंद्र नंदिनी, मेरी दुर्गा, बेपनाह, जीजी मां और डायन।