देश में पेट्रोल – डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी ने केंद्र सरकार को निशाने पर ला दिया हैं। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों ने देश की जनता को परेशान कर दिया हैं जिसकी मार गरीब जनता को झेलना पड़ रही हैं। देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगा दिया हैं। और लग रहा है कुछ दिनों में ये 100 रूपए से भी ऊपर निकल जाएगी। जिसे देखते हुए शिवसेना नेता और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट किया है जिसमे केंद्र सरकार पर तंज कसा हैं।
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को देखते हुए शिव सेना नेता और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है जो की काफी रिट्वीट हो रहा है और जिस पर काफी ज्यादा रिएक्शन भी आ रहे हैं। उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट में लिखा – “अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा।” इस तरह से उर्मिला मातोंडकर ने केंद्र सरकार पर तंज कसा हैं।