हम सभी ने उतरन सीरियल देखा है, उसमे उतरन का बाल कलाकार निभाने वाली छोटी तपस्या को हम सभी जानते है। लेकिन अब वह तपस्या बड़ी हो चुकी है, इन दिनों उनके सोशल मीडिया पर कुछ फोटो वाइरल हो रहे है, जिसमे आप उनका हॉट अंदाज देख सकते है।
जब हम सभी ने बचपन के दिनों में इस लड़की को देखा था, उस समय यह काफी छोटी थी। लेकिन आज जो फोटो सोशल मीडिया एकाउंट पर देखे जा रहे है, वह अब बड़ी हुई लड़की के है। आपको हम ‘उतरन’ में तपस्या का किरदार निभाने वाली इशिता पांचाल के बारे में बताने जा रहे है।
इसने इस शो में नन्ही और प्यारी सी बच्ची का रोल प्ले किया था। इन्होने छोटी उम्र में अपनी मासूमियत और शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी।
आपको बता दे की शो में इनके द्वारा निभाया गया रोल काफी प्रभावित करने वाला था। इशिता ने जो एक्सप्रेशन दिखाए थे उन्हें देख उस कम उम्र में उनके हुनर का अंदाज़ा सभी को हो चुका था। इस टीवी शो से तपस्या को इतनी लोकप्रियता मिल गई थी कि आज भी लोग उन्हें तपस्या के नाम से ही ज़्यादा पहचानते है।
लेकिन अब इशिता 22 साल की हो चुकी है और वह अपने ग्लैमरस और खूबसूरत अंदाज में लोगो को काफी चोंका रही है। इस अंदाज में देखकर उनके फेंस काफी तारीफ कर रहे है।
इशिता पंचाल ने ‘उतरन’ के बाद ‘अंबर धरा’ और ‘सीआईडी’ और रियलिटी शो ‘मां एक्सचेंज’ में भी दिखाई दे चुकी हैं। यह आज भी सीरियल में काम करते हुए नजर आ रही है। उन्होंने लोकप्रिय इंटरनेशनल रियलिटी शो ‘वाइफ स्वैप’ में भी काम किया हुआ है। वहीं टीवी सीरियल के अलावा भी इशिता ने जैकी श्रॉफ के साथ ‘भू’त एंड फ्रेंड’ फिल्म में भी काम कर चुकी है।
इशिता फिलहाल टीवी इंडस्ट्री से दूर है लेकिन वह अपने फेंस के बिच सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती है। वह अपने अक्सर फोटोज पोस्ट कर फैन्स से जुड़ी रहती हैं, उन्होंने हाल ही में इंस्टा ग्राम अकाउंट पर कई बोल्ड और खूबसूरत फोटोज शेयर की है। उनके इंस्टा पर 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोवर है।