एक गांव के बारे में सामान्य तौर पर हम सोचे तो हमारी मानसिकता यही होती है कि गांव में सुख सुविधाएं काफी सीमित होती है लेकिन हम बात करें एक ऐसे गांव की जिसकी सारी सुविधाएं किसी लक्ज़री शहर से कम नहीं। यह गांव चीन में स्थित है।
जी हां चीन के जियांगसू राज्य में स्थित यह गांव वाक्शी के नाम से जाना जाता है। इस गांव में हर चीज की सुविधा उपलब्ध है। यह सुनने में काफी अजीब है कि एक गांव में सारी सुविधाएं कैसे मिल सकती है लेकिन यह 100 फिसदी सच बात है कि यहां आपको एक राजधानी जैसी पुरी सुविधाएं मिलती है।
इस गांव की सुविधाओं को देखते हुए ही इसे सुपर विलेज का नाम दिया गया है। आइये इस सुपर विलेज की खासियत जानते हैं। गांव में 72 मंजिला स्काईस्कैपर, हेलीकॉप्टर टेक्सिस, थीम पार्क और लग्जरी विला हैं। इस गांव की यह सुख सुविधा इसे सभी शहरों से अलग बनाती है।
इस गांव में बसने वाले हर व्यक्ति को अथॉरिटी की तरफ से कार और विला दिया गया है। लेकिन यदि आप गांव छोड़ते हैं तो ये सभी चीजें आपको वापस करनी होंगी। इस गांव में लगभग 2 हजार लोगों की आबादी है। यहां हर व्यक्ति के खाते में एक मिलियन युआन (एक करोड़ से ज्यादा) जमा है। इसलिए यहां लोग शान से जीवन यापन करते हैं।
वाक्शी में घरों की बनावट किसी होटल से कम नहीं है। इसे करोड़ों डॉलर की कंपनियों का गढ़ माना जाता है जिसमें स्टील और शिपिंग जैसी मुख्य कंपनियां शामिल हैं। गांव में हेलीकॉप्टर, टैक्सी और थीम पार्क भी उपलब्ध है। गांव को तरक्की और कामयाबी के शिखर पर पहुंचाने का श्रेय कम्युनिस्ट पार्टी के स्थानीय सचिव वू रेनाबो को जाता है। रोशनी से चमचमाने वाली गांव की सड़कें सभी आने वालों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाला यह गांव एक समय में काफी गरीब था।