दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे हैं I जिसको सुनने के बाद आपकी भी होश उड़ जाएंगे I यह घटना एक बॉयफ्रेंड की है, जब बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड के बाथरूम में जाता था, तो उसे बहुत ही बेकार बदबू आती थी या गंदी बदबू ज्यादातर उसको रात में आती है I जिसके कारण उसे परेशानी होने लगी और उसने इस बदबू के बारे में सोचा I
आपको बता दें कि यह घटना पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में रहने वाली ट्रेसी दौड्स (Tracey Douds) की है I इन्होने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए एक अच्छा सा घर खरीदा था और उसी के साथ रहते थे I लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड के बाथरूम से बहुत ही तेज गंदी बदबू आने लगी इसके बाद उसको घर में रहना मुश्किल हो गया ब्राइटलैंड सोचता था, कि उसकी गर्लफ्रेंड रात में क्या करती इसके कारण बाथरूम में उसको ज्यादा बदबू आती है I
एक दिन उसने सोचा एक दिन उसने सोचा कि गर्लफ्रेंड के बाथरूम की छानबीन की जाए हो सकता है कि इसमें कोई जानवर है यह बिल्ली मर गई हो जिसके कारण इसकी बदबू ज्यादा आने लगी हो उसने बॉयफ्रेंड ने उसके बाथरूम के लिए प्लंबर बुलाया जब बाथरूम में जानवर की तलाश शुरू की गई तो राज खोला उसे देखकर उसके होश ही उड़ गए उसने ऐसा देखा किस-किस ने कल्पना भी नहीं की I
जब बॉयफ्रेंड है उसके गर्लफ्रेंड के बाथरूम की खुदाई करवाई तो उसके देखकर होश उड़ गए उसमें से एक इंसान का कंकाल था I यह देखकर गर्लफ्रेंड को भी यकीन नहीं हुआ उनके घर लेने से पहले किसी इंसान की डेड बॉडी दफन की गई थी I इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लाश को काफी दिन पहले छुपाया गया था I इस घटना के बाद गर्लफ्रेंड सदमे में है उसे यकीन नहीं हो रहा है कि सर तलाश के ऊपर इतने दिनों से वह एसे घर में रह रहे है I