इंटरनेट पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमें पालतू जानवर के साथ बच्ची का अनोखा बॉन्ड सब लोगों को खूब पसंद आ रहा है। बच्ची अपने पालतू बिल्ली के साथ ड्राइंग बुक में कलर करती दिखाई दे रही है।
घरों में यदि पालतू जानवर हो तो उनका सबसे अच्छा रिश्ता घर के बच्चो से ही होता है। बच्चों को घरों के पालतू जानवरों के साथ खेलने में मजा आता है। जानवरों का बच्चों के साथ जो बांड होता है वह बहुत खास होता है। ऐसा ही एक मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसमें छोटी सी बच्ची अपने पालतू बिल्ली को ड्राइंग बुक में कलर करना सिखा रही है। वीडियो में लड़की ने हाथ में बैंगनी रंग का स्केच पेन घुमाते हुए बिल्ली का पंजा अपने हाथ में पकड़े हुए दिखाया गया है।
बच्ची के साथ चुपचाप खेलते दिखी बिल्ली
वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्ली बच्चे के साथ चुपचाप बैठी हुई है और कैमरे की तरफ देखती रहती है। वीडियो में बच्ची बिल्ली के पंजे में स्केच पेन पकड़ा कर उसे ड्राइंग बुक में कलर करना सिखा रही है।
ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो
इस प्यारे से वीडियो क्लिप को ट्विटर के बुइटेन्गेबिडेन नाम के पेज पर शेयर किया गया। इस पेज पर जानवर और पक्षियों से रिलेटेड काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं। शेयर किए गए वीडियो में एक मजेदार कैप्शन भी दिया, कैप्शन में लिखा, ‘क्यों, बस क्यों मां?’ साथ ही हंसते हुए एक इमोजी भी डाली। इस वीडियो में इतनी क्यूटनेस के साथ बिल्ली बैठी हुई है, जिसे देखकर सभी हंस पड़े।
वीडियोस पर मिले जमकर रिएक्शन
“Why, just why mommy?” – cat 😂 pic.twitter.com/qIBLOtaPNW
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 1, 2022
1 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप को अब तक 4.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और वीडियो पर 20,000 से ज्यादा रिट्वीट और 1.5 से अधिक लाइक मिल चुके है। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी प्यारे-प्यारे कमेंट देते नजर आ रहे हैं।
कुछ ने वीडियो में अपने दोस्तों को टैग किया, जबकि अन्य ने बिल्लियों की इसी तरह की क्लिप शेयर करते रहने के लिए कहा. एक यूजर ने बिल्ली के रिएक्शन पर कमेंट करते हुए मजाक में कहा, ‘बिल्ली की आंखों में नजर आ रहा है कि वह कहना चाहती है कि मैं बाद में बताती हूं, जो तुमने मुझे यहां फंसा दिया.’ एक अन्य ने लिखा, ‘एक बिल्ली जो शरारत करने के लिए प्रसिद्ध है, वीडियो बनाते समय इतनी धैर्यवान कैसे थी।’