Video Viral : देवर की शादी में खुशी से नाच रही थीं भाभी, तभी देवरानी ने आकर यूं मचाया गदर

Devar Bhabhi dance viral video

देवर – भाभी के अनोखे रिश्तें का वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है। इसमें भाभी देवर के डांस में भाभी के रिएक्शन्स इतने कमाल के है की लोगो का ध्यान ही नहीं हट रहा।

शादी में अक्सर हमने देवर और भाभी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखी है। मां-बेटे और भाई-बहन और अच्छे दोस्त की तरह माने जाने वाले इस रिश्ते में शादी के समय खूब मस्ती देखने को मिलती है। इतना ही नहीं, जब भी मौका मिलता है तो यह डांस करने का मौका नहीं छोड़ते। यही वजह है कि शादियों में देवर और भाभी की जोड़ी देखने लायक होती है।

Dewar bhabhi dance video

देवर की शादी में भाभी खुश होकर जमकर डांस करती हुईं नजर आई। इस दौरान सारे रिश्तेदार मौजूद थे, लेकिन भाभी अपने में ही मग्न होकर जमकर डांस किया। जब देवर स्टेज पर अपनी नई दुल्हनिया के साथ खड़ा था, तो भाभी भी स्टेज पर चढ़ गईं और झूमकर डांस करने लगीं।

भाभी का “लो चली मैं, अपनी देवर की बारात लेके…” पर सांग पर डांस लोगो को खूब पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर भाभी देवर का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के यूट्यूब पर अभिषेक बंसल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इस वीडियो को अब तक 29 लाख से ज्यादा बार देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...