देखे किस तरह से ग्रामीण युवक ने जुगाड़ से बनाया “हेलिकॉप्टर”, उड़ान भरते वक्त पहुंची पुलिस, जाने पूरी खबर I

village boy innaovate helicopter

इस समय सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ के हेलीकॉप्टर का वीडियो काफी वायरल हो रहा है I जिसमें देख सकते हैं, एक शख्स ने किस तरह से अपने जुगाड़ करके ‘हेलिकॉप्टर’ बनाया है, और  उसे उड़ा भी दिया है I

इस वीडियो में देखा जा सकता है, कि उसने जुगाड़ का हेलीकॉप्टर बनाने के लिए ऑनलाइन सामान खरीदे और मोटरबोट का इंजन लगाकर उसने ऐसा हेलीकॉप्टर तैयार किया जो कि 100 मीटर के लगभग उड़ भी सकता है, लेकिन इसमें हैरानी की बात यह है कि इसे उड़ाने से पहले ही पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया I

आपको बता दें कि यह मामला चीन के गांव का है I जहां पर एक शख्स ने जिसके पास ना किसी तरह की कोई इंजीनियर डिग्री और ना ही उसने किसी तरह टेक्नीशियन की पढ़ाई की है, लेकिन उसने जुगाड़ से इस तरह का कारनामा कर दिखाया है I

उसने जुगाड़ से मोटरबोट के इंजन और कई पार्ट्स ऑनलाइन मंगवा कर के ‘हेलिकॉप्टर’बना दिया जो कि उड़ सकता है I लेकिन पुलिस ने इसको वेरीफाई नहीं होने से पहले ही पकड़ लिया उनका कहना है, कि इस तरह के जुगाड़ का हेलीकॉप्टर किसी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है I

इस शख्स का नाम Chen Ruihua है, जिसने कड़ी मेहनत से 2 साल के बाद इसको बनाया I इसमें लगभग उसने से 25 लाख रुपए खर्च कर दिए I उसने कुछ सामान तो लोकल बाजार से खरीदा और कुछ सामान ऑनलाइन मंगवा कर दो साल के बाद इस हेलीकॉप्टर को तैयार किया I

लेकिन पुलिस का कहना है, कि इसके पास से किसी तरह का अनुभव नहीं है और ना ही किसी तरह का लाइसेंस ले रखा है I इसलिए उसे इस हेलीकॉप्टर को उड़ाने की परमिशन नहीं दी गई है उसका यह कारनामा देखकर सोशल मीडिया पर सभी लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं I आप भी जुगाड़ के हेलीकॉप्टर को यहां पर देख सकते हैं और बताये की आपको यह जुगाड़ केसा लगा है I

Back To Top
error: Please do hard work...