10 रुपये ने बदली किसान की किस्मत, 15 साल पहले खरीदे दो केंचुए, अब हो रही लाखों में कमाई

Success story

कहते है ना मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती है जो लोग सच्ची लग्न से मेहनत करते है एक दिन उनकी तकदीर जरूर बदल जाती है। इस बात को सच कर दिखाया है छत्तीसग़ढ के कोण्डागावं के एक किसान ने जिनका नाम मंगलू राम है, इन्होने मात्र दस रुपये में केंचुआ खरीदा और जैविक खेती को अपनाकर जिले के उन्नत किसान बन गए।

मंगलू राम की सरहाना कृषि अधिकारी ने करते हुए कहा की यह दूसरे किसानो के लिए एक आदर्श है, इन्होने 15 साल पहले हैदराबाद से दस रुपये का केचुआ खरीदा था और अब जैविक खेती कर अच्छी कमाई कर रहे है। मंगलू राम ने बताया की पहले वह साधारण खेती ही करते थे फिर उनके पढ़े लिखे भाई को नौकरी न मिलने पर उन्होंने जैविक खेती करने का सोचा।

Inspiring story

दस रूपये में केचुवा खरीदने के बाद मंगलूराम ने खूब मेहनत की और उसकी मेहनत रंग लायी और कृषि विभाग के अधिकारियों से मंगलूराम ने कहाकि कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से दूसरे किसान और समूह को पांच सौ रुपए किलो में केचुआ बेच रहा हूं और लगातार जैविक खेती कर रहा हूँ।

इन्होने जैविक खेती की मदद से अपने खेत की उपज भी बड़ा ली है और लगातार अपने खेत की पैदावार बढ़ाते जा रहा है इसके साथ ही जब कभी हमे जैविक खाद के लिए केंचुए की जरूरत पड़ती है, हम मंगलूराम से ही लेते है। जैविक खेती के जरिए मगलू राम पर्यावरण को बचने की कोशिश में लगा हुआ है। हमारी धरती के लोए भी जैविक खेती बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...