इस वीडियो में एक बहू किचन में गाना बजा कर डांस करना शुरू कर देती है। लेकिन जैसे ही सास की नजर उस पर पड़ती है नजारा देखने लायक होता है।
डांस करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है जिन लोगों को डांस का शौक होता है वह डांस करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। कुछ लोगों को पब्लिक में डांस करना पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग चोरी छुपे डांस का आनंद लेना पसंद करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक बहू का डांस वीडियो धूम मचाता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एक दुल्हन किचन में डांस करना शुरू कर देती है।
सास के सामने डांस करती नजर आई बहू
देखे जा रहे हैं वीडियो में किचन में सास काम कर रही है और तभी बहू वहां आती है और म्यूजिक बजा कर डांस करना शुरू कर देती है। बहू ’मुझे तो तेरी लत लग गई’ सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करती दिखाई देती है .कुछ देर बाद जब सास की नजर बहू पर पड़ती है तो वह खुद शर्मा जाती है और बहू का जबरदस्त डांस करते देख हंसती नजर आती है।
सास बहू की जोड़ी को देख कर लग रहा है कि दोनों के बीच की बॉन्डिंग कमाल की है। आमतौर पर इस तरह का नजारा कम ही देखने को मिलता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर dancewithviniiandsavitrididwaniya नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया। जिसे अब तक 76000 लाइक मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग सास –बहू की इस जोड़ी को देखकर कमाल के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं कुछ लोगों का तो कहना है कि मुझे भी इस तरह की सास मिलना चाहिए।