Viral Video : किराएदारों के पीछे 5 किलोमीटर तक ऐसे भागता रहा कुत्ता, वजह जानकर हो जाएंगी आंखें नम!

Dog Emotional Viral Video-min

इंटरनेट पर एक जानवर की वफादारी का वीडियो (Viral Video) खूब धमाल मचा रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। अगर वफादारी की बात की जाए तो हमारे जहन में सबसे पहले कुत्तों का ही ध्यान आता है ऐसे ही एक कुत्ते की वफादारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।

कुत्ते ने लगा दी जान की बाजी

Dog Viral Video

यह घटना आगरा की है। इस वीडियो में एक कुत्ते को रिक्शा के पीछे दौड़ते हुए देखा जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि आगरा में रहने वाले एक किराएदार अपना घर शिफ्ट करके जा रहे थे ऐसे में वह अपने बच्चों के सबसे प्यारे दोस्त को भूल गए और इस दिशा में बैठकर अपने नए घर की ओर चल दिए।

5 किलोमीटर तक भागा कुत्ता 

बच्चे का प्यारा दोस्त यह स्ट्रीट डॉग किसी भी सूरत में अपने दोस्त से दूर नहीं होना चाहता था. इसलिए उसे रोकने के लिए वह 5 किलोमीटर तक रिक्शा के पीछे दौड़ता रहा। वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की कि यह परिवार कुत्ते को खाना खिलाता होगा जिसकी वजह से कुत्ता इस परिवार से ज्यादा अटैचड हैं वीडियो को देखकर इंटरनेट पर भी यूजर्स काफी भावुक हो रहे हैं।

वीडियो को देखकर इस पर यूजर सपने अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं एक यूजर ने इस पर लिखा ’यह होती है वफादारी’ तो वही एक ने लिखा ’सच्चा प्यार।’ इस वीडियो को इंटरनेट के ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो को अब तक काफी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Back To Top
error: Please do hard work...