गुरुग्राम का एक अनोखा मामला जहां एक कपल ने अपने पालतू कुत्ते के लिए पारंपरिक भारतीय शादी समारोह आयोजित करने का फैसला किया। शादी में सिर्फ हल्दी, सात फेरे ही नहीं बल्कि बारातियों के बीच ढोल पर सभी डांस करते दिखाई दिए।
क्या कभी अपने सुना है कि कोई अपने कुत्ते के शादी का जश्न मना रहा है जी हां, इस बात को सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। चलिए हम इस बारे में विस्तार से जानते हैं हरियाणा के गुरग्राम के एक छोटे से मोहल्ले में बीते रविवार एक शादी का जश्न बनाया गया है। इस शादी में पालतू कुत्तों के लिए पारंपरिक भारतीय शादी समारोह का आयोजन किया गया और शादी के जश्न में सभी लोग ढोल पर नाचते भी दिखाई दिए।
स्वीटी और शेरू की शादी का जश्न
कपल के पालतू कुत्ते का नाम स्वीटी है जो कि एक फीमेल डॉग है जिसकी शादी एक भारतीय शादी के सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पड़ोस के शेरू नाम के कुत्ते से की गई। शादी समारोह का यह वीडियो जैसे इंटरनेट पर आया तेजी से वायरल होता दिखाई दिया। वीडियो में शेरू और स्वीटी ने रविवार रात अपनी शादी के सात फेरे लिए और इस विवाह समारोह में शादी में आए लोग ढोल पर उत्साह के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए।
कुत्तों के मालिक ने कहीं यह बातें
मीडिया से बात करते हुए स्वीटी की ओनर सविता उर्फ रानी ने कहा, ‘मैं एक पालतू प्रेमी हूं और एक कपल के रूप में हम पालतू जानवरों की देखभाल करते थे. मेरा कोई बच्चा नहीं है इसलिए स्वीटी हमारी बच्ची है. मेरे पति मंदिर जाते थे और जानवरों को खाना खिलाते थे और एक दिन एक आवारा कुत्ता उनके पीछे-पीछे आया और वह 3 साल से हमारे पास है. हमने उसका नाम स्वीटी रखा. सब कहते थे कि हम स्वीटी की शादी करा दें. हमने इस पर चर्चा की और फिर आखिरकार सिर्फ 4 दिनों में एक कार्यक्रम बनाया गया. हमने सभी रीति-रिवाजों का पालन करने का फैसला किया.’
शेरू की मालिक मनिता ने कहा, ‘हम पिछले आठ साल से शेरू के साथ हैं. हमने हमेशा उसे अपने बच्चे की तरह माना है. हमने अपने पड़ोसियों के साथ अपने कुत्तों की शादी के बारे में चर्चा की लेकिन फिर हम अचानक इसके बारे में गंभीर हो गए. हमने लगभग 100 लोगों को आमंत्रित किया. हमने 25 कार्ड छपवाए और बाकी एक ऑनलाइन निमंत्रण था।’