Viral Couple Fight: प्रेमिका से मजाक की गलती कर गया प्रेमी, ऐसा फंसा फिर बच ना पाया बेचारा

Gf Bf Fight Ki Ladai

इस वीडियो में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मजाक करते हुए कुछ ऐसा कर बैठता है कि बाद में बेचारे की हालत खराब हो जाती है।

सोशल मीडिया की मजेदार दुनिया में हजारों वीडियोस देखने को मिलते हैं यहां कुछ वीडियो जैसे होते हैं जिन्हें देखकर हमारा मन नहीं भरता। वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हम हंसने पर मजबूर हो जाते हैं। अभी देखे जा रहे वीडियो में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मजाक करने की गलती कर बैठता है और फिर बुरी तरह फस जाता है।

प्रेमिका से मजाक कर बैठा प्रेमी

Gf Bf Fight Ki Ladai

वायरल होने वाले वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में एक प्रेमिका अपने बेड पर आराम से लेटी हुई है तभी प्रेमी गेट खोलकर रूम में आता है और वह अपनी प्रेमिका से मजाक करते हुए उसे पूरी ताकत से बेल्ट से मार देता है। प्रेमिका को बेल्ट से मजाक में मरने के बाद जैसे ही प्रेमी गेट खोल कर बाहर भागने लगता है साथ में आया उसका दोस्त गेट लगाकर उसे अंदर बंद कर देता है और प्रेमिका भी बेड से उठ कर प्रेमी की बुरी हालत कर देती है।

वीडियो के आखिर में देखकर समझ सकते हैं कि प्रेमिका फिर प्रेमी का क्या हाल क्या होगा. वीडियो इंस्टाग्राम पर videolucu.funny नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है।

Back To Top
error: Please do hard work...