वायरल हो रहे वीडियो में एक डॉगी आराम से टहलता दिखाई दे रहा है। लेकिन पल भर में एक अजगर उसके करीब पहुंचता है और उसे जकड़ कर पूरी तरह निगलने की कोशिश करता है। इसके बाद जो कुछ होता है वह देखने लायक होता है।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है यहां कुछ ऐसी चीजें देखने को मिलती है जो शायद हमने कभी ना देखी हो। जंगल से जुड़े कुछ ऐसे अनोखे दृश्य हमें सोशल मीडिया के माध्यम से देखने को मिल जाते हैं। जो कि हम सामने से देखने की हिम्मत नहीं कर पाते। यहां कभी सांप –नेवले की लड़ाई देखने को मिलती है तो कभी शेर और बाघ से जुड़े अनोखे किस्से देखने को मिलते हैं। वही अभी एक वीडियो अजगर से जुड़ा देखने को मिल रहा है जिसमें एक डॉगी पर अजगर द्वारा अचानक हमला कर दिया गया और अजगर डॉग को जकड़कर जिंदा निकल रहा था। इस नजारे को देखकर किसी का भी दिमाग चकरा जाएगा।
जिंदा डॉग को निगलने की कोशिश की अजगर ने
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डॉगी आराम से टहल रहा है तभी एक अजगर की नजर उस पर पड़ती है और वह धीरे से डॉगी के करीब पहुंचकर उसे जकड़ लेता है। डॉगी भी खुद को बचाने की पूरी कोशिश करता है मगर वह हर बार नाकामयाब होता है।
डॉगी को पूरी तरह काबू में करने के बाद जैसे ही वह उसे निगलने की कोशिश करने लगता है तभी वहां एक शख्स आकर डॉगी को बचाने के लिए उस पर लकड़ी से हमला करता है और उसे बार-बार लकड़ी से मारता है। मगर अजगर को इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता। फेम में यह दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक होता है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को यूट्यूब पर Flash (HOREE LAL) नाम के पेज पर अपलोड किया गया। वीडियो कब और कहां का है इस बात की जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो पाई है।