आज जो हम आपको बताने जा रहे है वह सुनने में बड़ा ही अजीब है पर हम आपको बता दे की एक मामूली सा सिक्का 2 करोड़ की कीमत का है और यह सिक्का हजारो लोगो के बिच बिकने जा रहा है। सबसे खास बात तो यह है की यह सिक्का किसी एक को नहीं मिलेगा बल्कि कई सारे लोगो को मिलेगा। आईये हम पूरी बात विस्तार से जानते है।
खबर के अनुसार सिक्के के ऊपर Edward VIII की फोटो है और Edward VIII ब्रिटेन के एक राजा थे, वह महज 11 महीनो के लिए राजगद्दी पर बैठ पाए थे। इस सिक्के की कीमत 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गयी है खास बात ये है कि इस मामूली से तांबे के सिक्के के 4 हजार शेयर निर्धारित किए गए हैं, जिसकी कीमत करीब 5 हजार रुपए के करीब होगी।
इस सिक्के की कहानी क्या है वह हम आपको बता देते है यह सिक्का साल 1937 में लोगो के बिच आने वाला था लेकिन तब Edward VIII ने अमेरिका की रहने वाली एक विधवा महिला वालिस सिम्पसन से शादी कर ली थी और इस कारण Edward VIII ने साल 1936 में अपना सिहांसन त्याग दिया।
जिस वजह से साल 1937 में यह सिक्का आ नहीं पाया, इसके बाद आया साल 1978 …1978 में इस तांबे के 50 ‘पैटर्न’ सिक्कों में से एक करीब 25 लाख को बेचा गया और साल 2019 में इस सिक्के की कीमत बढ़कर 1 करोड़ 34 लाख रुपये हो गयी। अब इस सिक्के की हिस्सेदारी 8 मार्च से बिकेगी।