सोशल मीडिया पर एक एयर होस्टेस का डांस वीडियो काफी वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। वीडियो में एयर होस्टेस एक पंजाबी सांग पर डांस करती दिखाई दे रही है।
कुछ समय पहले एक एयर होस्टेस को श्रीलंकाई सॉन्ग “माणिके मगे हिते” (Manike Mage Hithe) पर इंडिगो फ्लाइट में डांस करते देखा गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस गाने पर डांस करना मानो ट्रेंड सा बन गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए अभी एक और एयर होस्टेस का डांस वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है।
इस वायरल वीडियो में उमा नाम की यह एयर होस्टेस अपनी सहयोगी के साथ पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज पर मिकी सिंह और जोनिता गांधी के पंजाबी सॉन्ग ‘ना ना…’ पर डांस करती नज़र आयी। पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज हवाई अड्डे के टर्मिनल गेट से हवाई जहाज तक जाने वाला एक पैसेज-वे है। इस पर दोनों के डांस में खूब जोश देखने को मिला। जो लोगों को खूब पसंद आया।
View this post on Instagram
इस वीडियो को 62000 हजार से ज्यादा लोगो ने पसंद किया। वीडियो पर खूब सारे कमैंट्स भी देखने को मिले। इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत सुंदर और डांस अच्छा लग रहा है.’ जबकि अन्य यूजर्स ‘अद्भुत’ और ‘शानदार’।