आप जानते ही भारत ही एक ऐसा देश है जहाँ बड़े जुगाड़ू किस्म के लोग होते है, महंगाई के चलते यहाँ के लोग जुगाड़ में पीछे नहीं हटते। इन दिनों देश में पेट्रोल और डीजल के भाव काफी बढ़ गए है और लोग इसी वजह से गाड़ियों के इस्तमाल से बच रहे है क्योकि गाड़ी चलाने से पेट्रोल भी लगेगा और पैसे भी खर्च होंगे।
पर एक तरफ कुछ लोग ऐसे भी है जो इसी बिच जुगाड़ का तरीका अपनाते है। आज हम आपको एक ऐसा ही किस्सा बताने जा रहे है सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक शख्स ने अपनी सायकिल को ही बुलेट बना डाला। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
आप भी देख सकते है की जुगाड़ से कैसे इन शख्स ने अपनी सायकिल को ही बुलेट का लुक दे दिया। हम जानते है ऐसा जुगाड़ आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। आप देख सकते है इसने रॉयल एनफील्ड बुलेट की सीट कवर और बैक के हिस्से को अपने सायकिल में जोड़ लिया है और जब यह अपनी सायकिल सड़क पर चला रहा था तो लोग इसे हैरानी से देख रहे थे।
View this post on Instagram
इसी के साथ यह शख्स अपनी इस सायकिल पर पत्नी को बैठा कर घुमा भी रहा था। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा गया है की शौक जुगाड़ से ही पुरे किये जाते है और पुरे न सही पर एक तसल्ली तो मिल ही जाती है। इनका यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और आप भी ऐसा जुगाड़ू तरीका कभी नहीं ढूंढ पाएंगे जैसा इन्होने निकाला है।