अक्सर कई बार सुना होगा की जंगली जानवर रिहायशी इलाको में टहलते नजर आये है, ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले है। आज हम आपको बताने जा रहे है की किसी शादी समरोह में भालू अपने बच्चो के साथ पहुंच गया तो आप भी सुनकर काफी हैरान हो जाओगे। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक भालू अपने दो बच्चो के साथ एक शादी समारोह में पहुंच गया है।
यह वीडियो छत्तीसग़ढ का बताया जा रहा है, इस वायरल वीडियो के अनुसार छत्तीसग़ढ के कांकेर जिले में एक वेडिंग रिसेप्शन पार्टी चल रही थी, इस दौरान एक भालू अपने दो बच्चो के साथ स्टेज पर पहुंच गया। स्टेज पर बच्चो के साथ भालू आराम से टहलता नजर आ रहा है, आप देख सकते है वीडियो में स्टेज पर भालू जाता है उसे सूंघता है और वह वापस मूड जाता है।
They are not happy with the arrangement. It seems. https://t.co/9Af4fErhdb
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 16, 2022
यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है और शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शादी के रिसेप्शन के मंच पर जब अपने दो बच्चों के साथ कोई भालू पहु्ंच जाये तो?” वो तो अच्छा है की वहां मौजूद किसी भी मेहमान को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया क्योकि भालू और उसके बच्चो के पहुंचने से पहले ही सारे मेहमान जा चुके थे। आखिर में भालू का परिवार बिना किसी नुकसान के वहां से चला जाता है।