सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल (Viral Video) होता है। इस जमाने में लोगों के पास तमाम ऐसे प्लेटफोर्म है, जहां वे अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। इनमें ही एक इंस्टाग्राम है, जहां भारी संख्या में लोग हर रोज तमाम वीडियो साझा करते हैं। कई वीडियो इतने मजेदार होते है, जिसे देख आप अपनी हसी नही रोक पाते।
ऐसी ही एक वीडियो और वायरल हो रही है, जिसमें एक भाभी को दिखाया गया है। उस वीडियो में सब्जेक्ट शादी के बाद का है, जहां लड़की बता रही है कि उसने शादी क्यों की। पत्नी का जवाब सुनकर उसके पति के होश उड़ जाते हे।
Viral Video : भाभी ने खोला राज और बताया आखिर क्यों की शादी,आपने आमतौर पर देखा होगा कि शादी बाद लड़का और लड़की एक साथ बैठकर वीडियो बनाते हैं और एक दूसरे की तारीफ करते हैं या फिर नोकझोंक करते हुए फनी वीडियो (Funny Video) भी देखने को मिलती है, लेकिन ये जो वीडियो है, वो बिलकुल ही अलग है। इसमें जब पति पूछता है कि तुमने मुझसे शादी क्यों की तो लड़की का जवाब सुन पति को चक्कर न आ जाए।
वीडियो में भाभी से उनके पति पूछते हैं, आखिर तुमने मुझमें ऐसा क्या देखा जो मुझसे शादी कर ली? इस पर भाभी जी शादी का राज खोलते हुए कहती हैं कि मैंने आपको छत पर कपड़े और बर्तन धोते देखा था। इसलिए आपसे शादी कर ली। लड़की का जवाब पति को दिमाग खराब करने वाला था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर यूजर काफी मजाक उड़ा रहे हे,और पति पत्नी के नोक झोंकसे भरी वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हे।
View this post on Instagram
इस वीडियो को di_1445 नामक एक अकाउंट से शेयर किया गया। यह वीडियो खूब देखी जा रही है और लोग इसे देख खुश हो रहे हैं।