इस समय इन्टरनेट पर एक बुजुर्ग दादी का देसी दादी वायरल वीडियो (Desi Dadi Viral Video) ने साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। अब फिल्म पुष्पा से सामी सामी पर अपने सुपर इस डांस के साथ बुजुर्ग महिला का डांस वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है।
हम सभी जानते है, की तेलुगु ब्लॉकबस्टर पुष्पा – द राइज़, जिसमें अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हैं, अभी भी इंटरनेट पर धूम मचा रही है। फिल्म के लिए दीवानगी ने पूरी तरह से सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है, लोगों ने इसके गानों पर रीलों का निर्माण किया है या अल्लू अर्जुन के संवादों को लिप-सिंक किया है।
इस समय इस बुजुर्ग दादी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है I इसमे देख सकते है, की यह किस तरह से बेहद फिट और एथलेटिक दिखने वाली बुजुर्ग महिला एक शादी में अपने देसी अंदाज में सामी सामी की धुन पर थिरकती नजर आ रही है। वह पूरे आत्मविश्वास के साथ गाने पर डांस करती है और एक भी बीट मिस नहीं करती है।
दादी जब इस डांस को करती है तो डांस में पूरी तरह से तल्लीन हो जाती है, जबकि आसपास के लोग उसे ध्यान से देखते हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नाम के पेज पर अपलोड किया गया है। इसे हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं और नेटिज़न्स ने उनके ऊर्जावान नृत्य को बहुत पसंद किया है।
View this post on Instagram
इस समय लोगो द्वारा अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत तेलुगु फिल्म पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और इस पर लोगो ने काफी तरह की अलग अलग रिल्स का निर्माण किया है I इस फिल्म को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया था I इसे आप सिनेमाघर में देख सकते है और इसको काफी पसंद भी करते है I आप भी इस दादी का विडियो इस समय देख सकते है और अपने कमेंट इसमे दे सकते है I