एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी वायरल होता नज़र आ रहा है जिसमे एकता कपूर (Ekta Kapoor) दिखाई दे रही हा, उस विडियो में नकाब पहने 2 व्यक्ति उनके पास आकर उनपर बन्दुक तान देते है। यह बात तबकी है जब एकता कपूर सोमवार की शाम (21 फ़रवरी) को मुंबई के मलाड में स्तिथ बालाजी ऑफिस से बहार की ओर निकलती है और पपराजी को पोसे देने लगती है। लेकिन उसी वक़्त वह पर दो नकाब पहने युवक आते है और एक युवक एकता पर बंदक तान देता वही दूसरा युवक सभी से कैमरा बंद करने को कहंता है ।
View this post on Instagram
क्या सच में एकता (Ekta Kapoor) हुई किडनैप
यह सब देखकर एकता बुरी तरह दर जाती है और अपनी गाड़ी में बैठ जाती है। वही दूसरा युवक वह खड़े फोतोग्रफेर्स से कहता है की “ये कैमरा बंद कर…ये सब।” आस-पास के लोग यह सब देख कर चिल्लाने लगते है “हेल्प-हेल्प, पुलिस को बुलाओ, बचाओ।” लेकिन तब वे दोनों नकाबपोश बदमाश एकता को लेकर फुर्र हो जाते है ।
एकता का शो 27 फरवरी से होगा ऑन एयर
विडियो को देख कर ऐसा लग रहा है की यह एक प्रैंक विडियो बनाया गया है । यूज़र को ऐसा लगता ही की यह विडियो उन्होंने अपने नए शो के प्रमोशन के लिए बनाया है । उनके नए शो का नाम “लॉक अप” है। कई उसेर्स कमेंट सेक्शन में यह सवाल पूछ रहे है की क्या यह विडियो एकता ने अपने नए शो लॉक उप (Lock up) के प्रमोशन के लिए बनाया गया है? एकता कपूर का यह शो 27 फ़रवरी से ऑन एयर होगा ।