सोशल मीडिया पर आपने अपनी तरफ जानवरों की वीडियो (Viral Video) देखा होगा जिसमें से कुछ वीडियो काफी भावुक होते हैं, जो कि जानवरों के होते हैं लेकिन या काफी पसंद भी आते ही दौरान बड़े हाथियों का एक झुंड नदी को पार कर रहा होता है I उसी समय एक हाथी के बच्चे का वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जिसको उसकी मां ने बैठे हुए पानी से बचाया है I
हाथी से जुड़े आपने अभी तक कई तरह की वीडियो यहां पर देखने को मिलते हैं, जिसमें कभी-कभी हाथी काफी मस्ती करते हुए देखे जाते हैं I लेकिन इस समय एक वीडियो का भी वायरल हो रहा है इस वीडियो में हाथी का बच्चा पानी के तेज बहाव में बहने लगता है, जिसके बाद उस हाथी के बच्चे की मां हो उसको जिस तरह से बचाती है आप देख कर हैरान हो जाएंगे I
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का झुंड तेज बहाव वाली नदी को पार कर रहा होता है I इस दौरान बड़े हाथी तो बहुत ही आसानी से नदी को पार कर लेते हैं लेकिन हाथी का एक छोटा बच्चा पाने की बहने लगता है, इसे देखने के बाद उसकी मां तेजी से उसकी तरह दौड़ती है और उसे बचाने की कोशिश करती है पानी का बहाव इतना तेज होता है कि बचा काफी दूर तक बह जाता है I
जब उस बच्चे की मां उसको बच्चा नहीं पाती है, तो उसके बाद झुंड में शामिल कई बड़े हाथी कोई बच्चे को बचाने के लिए दौड़ते उसके बाद एक बड़ा हाथी उस बच्चे को पानी में बहने से रोक लेता है, और उसको बचा लेता है I
View this post on Instagram
यह वीडियो सभी लोगों को काफी पसंद आ रहा है औरतों की एकता और मां की ममता की मिसाल दे रहा है I इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने ही ना आती हो की एकता की तारीफ भी की है अब इस वीडियो को यहां पर देख सकते इसको भी तक 15 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है I