आप तो जानते ही है दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनके अंदर कूट कूटकर टैलेंट भरा हुआ है। आपने कई लोगो को बहुत ही शानदार पेंटिंग बनाते देखा होगा पर आज जो हम आपको बताने जा रहे है वह आपने पहले शायद ही कभी देखा होगा। आपने कभी किसी हाथी को पेंटिंग बनाते देखा है।
आज हम आपको एक ऐसे ही हाथी का वीडियो बताने जा रहे है जिसकी पेंटिंग देख कर आप भी हैरान रह जायेंगे, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हाथी अपनी सूंड से पेंटिंग बना रहा है और आपने पहले ही किसी हाथी को पेंटिंग बनाते देखा होगा इसलिए लोग वीडियो को देख कर काफी हैरान है।
?️??pic.twitter.com/hqVfK4C0rY
— Praveen Angusamy, IFS ? (@PraveenIFShere) February 4, 2022
आप देख रहे होंगे की कैसे हाथी ने अपनी सूंड से स्केच पकड़कर सामने लगी बोर्ड पर फोटो बना रहा है। हाथी इतनी परफेक्ट तरिके से पेंटिंग बना रहा है की जैसे वह खुद को आईने में देख रहा है। सबसे पहले वह सूंड बनाता है और फिर अपने चारो पैर बनाता है फिर आखिर में वह पूंछ बनाता है।
इस हाथी को पेंटिंग करते देख सोशल मीडिया पर भी यूज़र्स हैरान है। यह वीडियो IFS अधिकारी प्रवीण अंगुसामी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है और 45 सेकंड ला यह वीडियो अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगो ने देख लिया है और कई लोग इसे लाइक कर चुके है।