सोशल मीडिया पर रोजाना आपको एक से बढ़कर एक वीडियो (Viral Video) देखने को मिल जाएगे I जिसमें से रोजाना कुछ ऐसे वीडियो जो होते हैं, जो कि लोगों को आप भी हंसाते भी है कुछ ऐसा ही वीडियो इस समय खाते का वायरल हो रहा है I
जिसको देखकर आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएगे I इस वीडियो में की गई हाथी की मस्ती आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगी I इस वायरल वीडियो में एक हाथी के बच्चे को जंगल में सोते हुए शख्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है I जहां पर आप देख सकते हैं कि एकता सोते हुए आदमी को लात मारकर हाथी उठाता हुआ दिखाई दे रहा है I पूरा मामला जानने से पहले आप भी सोशल मीडिया पर खूब प्यार बांटो रहे इस वीडियो देखें जो कि काफी खूबसूरत है I
इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, कि यह मेरा बेड है उठाइए हाथी का बच्चा दौड़ता हुआ जाता है और सोते हुए एक आदमी को विस्तार से उठाने की कोशिश करने लगता है I दूसरी और आदमी भी हाथी की फिरकी लेते हुए हाथी को चुराता हुआ नहीं लेटा हुआ नजर आ रहा है I इन दोनों की मस्ती वीडियो में रिकॉर्ड हो जाती है जो कि काफी खूबसूरत लगती है I
इस वायरल वीडियो के आखिरी में हाथी को बिस्तर पर कब्जा जमाते हुए देखा जा सकता है I आदमी को बिस्तर पर दोबारा से लिखने के लिए संघर्ष करते भी देखा जा रहा है I यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है I इसे आप यहां पर देख सकते हैं इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है I जिसको अभी तक 8000 से अधिक लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है और कई लोगों ने इसे रिट्विट भी किया है I
Hey! That’s my bed..get up..😠 pic.twitter.com/WX4IaROsvp
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) May 10, 2022