आप जानते ही है की सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो आते है जिन्हे देख कर हम हमारी हसी नहीं रोक पाते है। ये मजेदार वीडियोस आते ही वायरल हो जाते है, आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है। इस वीडियो में एक बाप बेटे का शानदार रिलेशन देखने को मिल रहा है।
जो सबको बड़ा पसंद आरहा है, इस वीडियो में बाप बेटे की केमेस्ट्री सबको जमकर पसंद आरही है। आप देख सकते है बेटा अपने पिता के साथ एक गेम खेल रहा है जिसमे वह अपने पिता के साथ हार जित पर पांच हजार रुपये की शर्त लगा रहा है। इस वीडियो में आगे जो होगा उसे देख कर आप हस हस के लोट पोट हो जायेंगे।
आप देख सकते है की बेटा अपने पिता से शर्त लगाता है की यदि पिता से 24 बुलवा लेगा तो वह गेम जीत जायेगा, जिसके बाद शर्त के पांच हजार रुपये उसे मिलेंगे। और अगर पिता ने गेम खत्म होने तक 24 नहीं बोला तो वह पांच हजार रुपये जीत जायेंगे। गेम शुरू होने के बाद बेटा अपने पापा से कई सवाल पूछता है।
View this post on Instagram
कई सवालो के जवाब 24 होते है पर पिता इन सवालो के गलत जवाब देते है, लास्ट में एक सवाल का जवाब पिता 19 देते है जिसमे बाद शातिर बेटा कहता है आपने 19 बोल दिया जिसके बाद पिता कहते है लेकिन ये 24 तो नहीं है। इस पर बेटे के जाल में पिता फंस जाते है और अपनी जुबान से 24 निकाल देते है और फिर पिता गेम हार जाते है। इस वीडियो पर कई मजेदार कमैंट्स आ रहे है।