Viral Video : सवाल जवाब करते हुए बेटे ने बाप के मुंह से निकलवाई ऐसी बात, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

Father Son Funny Video

आप जानते ही है की सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे वीडियो आते है जिन्हे देख कर हम हमारी हसी नहीं रोक पाते है। ये मजेदार वीडियोस आते ही वायरल हो जाते है, आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है। इस वीडियो में एक बाप बेटे का शानदार रिलेशन देखने को मिल रहा है।

जो सबको बड़ा पसंद आरहा है, इस वीडियो में बाप बेटे की केमेस्ट्री सबको जमकर पसंद आरही है। आप देख सकते है बेटा अपने पिता के साथ एक गेम खेल रहा है जिसमे वह अपने पिता के साथ हार जित पर पांच हजार रुपये की शर्त लगा रहा है। इस वीडियो में आगे जो होगा उसे देख कर आप हस हस के लोट पोट हो जायेंगे।

आप देख सकते है की बेटा अपने पिता से शर्त लगाता है की यदि पिता से 24 बुलवा लेगा तो वह गेम जीत जायेगा, जिसके बाद शर्त के पांच हजार रुपये उसे मिलेंगे। और अगर पिता ने गेम खत्म होने तक 24 नहीं बोला तो वह पांच हजार रुपये जीत जायेंगे। गेम शुरू होने के बाद बेटा अपने पापा से कई सवाल पूछता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MEMES KI DUKAN ? (@memecentral.teb)

कई सवालो के जवाब 24 होते है पर पिता इन सवालो के गलत जवाब देते है, लास्ट में एक सवाल का जवाब पिता 19 देते है जिसमे बाद शातिर बेटा कहता है आपने 19 बोल दिया जिसके बाद पिता कहते है लेकिन ये 24 तो नहीं है। इस पर बेटे के जाल में पिता फंस जाते है और अपनी जुबान से 24 निकाल देते है और फिर पिता गेम हार जाते है। इस वीडियो पर कई मजेदार कमैंट्स आ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top
error: Please do hard work...