होली के त्यौहार पर देश भर में एक बार धूमधाम से मनाया गया है I पिछली बार कोरोना की वजह से होली का त्यौहार ज्यादा हर्षोल्लास से नहीं बनाया गया था, लेकिन इस बार लोगों ने इसे जमकर बनाया है I इस होली पर एक दूसरे को जमकर गुलाल और रंगों से सराबोर किया है I इस काम में बच्चे भी उसे पीछे नहीं है, बच्चे भी इस होली पर काफी रंग लगाते हुए देखे जा सकते हैं I
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे का वीडियो दिखाने जा रहा है, जिसने होली पर रंग लगाने का बदला अपने दोस्तों से जमकर लिया है I उसका बदला लेने का तरीका देखकर आप दंग रह जाएंगे I
बच्चों को होली पर कई तरह के शैतानी करते हुए देखा जा सकता है, इस वीडियो को देखकर आपको मजा आ जाएगा साथी आपको अपना भी बचपन याद आ जाएगा I वीडियो में एक बच्चे के चेहरे पर उसके दोस्त मिलकर रंग लगा देते हैं, उसके बाद वह बदला लेने के लिए कुछ ऐसा करता है कि आपकी भी हंसी निकल जाएगी I
बच्चे को रंग लगाने के बाद उसके दोस्त उसे छोड़ देते हैं I उसके बाद बच्चे ने बदला लेने के लिए अपनी पिचकारी में नाली का पानी भर कर लाता है I उसके बाद वह उन सभी दोस्तों के ऊपर डालने लगा बच्चा, यह बच्चा खुद का रंग खुद के मुंह पर लग जाने के बाद काफी गुस्से में था, उसके बाद उसने बता लेने की ठान ली और नाली के पानी को पिचकारी में भरकर सभी दोस्तों के ऊपर डाल दिया I
बच्चे की हरकत देख हक्का-बक्का रह गए लोग
View this post on Instagram
इस बच्चे का विडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है, बच्चे की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह जाते हैं I वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है की, ‘बच्चे ने बदला लेने के लिए सॉलिड दिमाग लगाया है तो कोई इसे next level वाली HOLI करार दे रहा है I आप भी इस विडियो को यहा पर देख सकते है I