प्रेमी को खुश देखकर नाराज हो गई प्रेमिका, पहले प्यार से हाथ पकड़ा और तुरंत काट लिया

Viral Video

अभी देखे जा रहे वीडियो में एक प्रेमी – प्रेमिका (Premi Premika Ka Video) को डेट कर रहा है। इस डेट के दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी को कुछ इस तरह काटती है कि दांतो का पूरा निशान बन जाता है।

इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए यह कहा नहीं जा सकता। अभी ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो देखने को मिल रहा है । जो एक प्रेमी – प्रेमिका से जुड़ा है। इस वीडियो में दोनों एक दूसरे को डेट करते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच कुछ बातचीत में जैसे ही प्रेमी खुश होता है, प्रेमिका उसे काट लेती है उसके हाथ पर दांतो की छाप बन जाती है। यह नजारा देखकर हर किसी की हंसी नहीं रुक रही है।

प्रेमी को काट खाया हाथ पर

Ladke Ladki Ka Video

वायरल हो रहा है वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि किस तरह प्रेमिका अपने प्रेमी के हाथ पर काट देती है। फिर जैसे ही वह अपना हाथ देखता है उसके हाथ पर दांत का पूरा छाप दिखने लगता है। जैसे उसे किसी जानवर ने काटा हो। बाद में जब वह निशान अपनी प्रेमिका को दिखाता है तो वह दांत दिखाकर हंसने लग जाती है। प्रेमी बिचारा सोच में पड़ जाता है कि और चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता।

डेट का ऐसा वीडियो कभी नहीं देखा होगा

जिस तरह का नजारा इस वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका के बीच देखने को मिल रहा है वैसा आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा। इस वीडियो को bachelorkisociety नाम के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पर नेटिजन्स भी तरह-तरह कॉमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...