दोस्त की शादी में दोस्तों ने साड़ी पहन किया जबरदस्त डांस, उनके डांस के सामने माधुरी दीक्षित भी पड़ी फीकी – देखे Viral Video

Wedding Dance Viral Video

सोशल मीडिया पर इस समय कई शादियों में डांस की विडियो वायरल (Viral Video) हो रहे हैं I लेकिन आज हम आपके लिए खास शादी का डांस विडियो लेकर आये है I जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे यह डांस विडियो दूल्हे के दोस्तों द्वारा किया गया है जिसमें शादी में काफी धूम मचाई है I

शादी में अक्सर देखा गया है कि बिना दोस्तों के शादी में मजा नहीं आता है I वह उनके बिना अधूरी लगती है ऐसा ही एक विडियो समय वायरल हो रहा है I इसमें शादी के संगीत कार्यक्रम में दूल्हे के दोस्तों ने जमकर डांस किया है और डांस ही नहीं बल्कि साड़ी पहन कर जो डांस किया है I वह काफी कमाल का था I

विडियो में आप देख सकते हैं कि दोस्त की शादी में संगीत का कार्यक्रम के दौरान दूल्हे के दोस्तों ने माधुरी दीक्षित के सबसे बेस्ट गाने “हम पे यह किसने हरा रंग डाला” गाने पर साड़ी का पल्लू सिर पर रखकर जो डांस किया है I वह बहुत कमाल करने वाला है, इतना ही नहीं सभी ने माधुरी के स्टेप्स को बखूबी किया है I विडियो में दोस्तों के द्वारा एक्शन और एक्सप्रेशन आपको हैरान कर देंगे I यह विडियो इतना पॉपुलर हो गया है, अभी तक 30 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है और इसकी संख्या लगातार बढ़ I

जब किसी ने भी इस विडियो को देखा है, तो इन दोस्तों की काफी तारीफ की है और वह कमेंट करते हुए नहीं थक रहे हैं I कई यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि एजेंडा जैसा इन्होंने डांस किया है, वैसा माधुरी दीक्षित भी नहीं कर सकती है I

वही एक यूजर ने लिखा है, कि गजब का डांस दोस्त हो तो ऐसे वही इस दोस्तों की दोस्ती देखकर एक यूजर ने लिखा है कि “दोस्तों देखो ऐसे करते हैं डांस मान गए आप को” आप भी डांस विडियो को यहां पर देख सकते हैं I जिसको यूट्यूब पर शेयर किया गया है और आप भी अपने कमेंट इसमे दे सकते हैं I

Back To Top
error: Please do hard work...