इंटरनेट पर जानवरों से रिलेटेड काफी वीडियोस (Animal Viral Video) देखने को मिलते हैं। कुछ वीडियोस तो इतने खतरनाक होते हैं कि उन्हें देखकर हम भी दहशत में आ जाते हैं। जानवरों में सबसे खतरनाक शेर और चीते को माना जाता है। इन से बच पाना बहुत मुश्किल होता है। मगर क्या हो जब यह खतरनाक शिकारी खुद ही ऐसे फस जाए कि अपनी जान बचाना ही मुश्किल हो। ऐसा ही एक वीडियो अभी देखने को मिल रहा है जब एक चीता ऐसे जानवर का शिकार करने की गलती कर बैठता है कि उसे अपनी नानी याद आ जाती है।
शिकार को ही आ गया गुस्सा
वायरल हो रहा है वीडियो में एक चीता शिकार की तलाश में इधर – उधर भटक रहा है तभी उसकी नजर एक विशालकाय हिप्पो पर पड़ती है और वह उस पर हमला कर देता है। हिप्पो भी अपनी सुरक्षा में चीते पर कुछ ऐसा हमला करता है कि उसे गर्दन से मुंह में दबोच लेता है और जोर से पटक देता है। फ्रेम में यह दृश्य सबसे ज्यादा देखने लायक होता है।
वायरल हो रहा वीडियो
View this post on Instagram
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर wiladanimal नाम के पेज पर अपलोड किया गया जिसे अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके है। जिस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाए भी दी है और शेयर भी किया हैं।