Viral Video : अचानक झग’ड़ पड़े दो पड़ोसी, फिर महिलाओं ने जो किया हर कोई हिल गया

Viral VIdeo

सोशल मीडिया पर एक लड़ा’ई का वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है जिसमे दो पड़ोसियों के बीच घमासान लड़ा’ई का दृश्य देखा जा रहा है। और लड़ा’ई कुछ इस अंदाज़ में हो रही है कि देखने वालो कि हंसी नहीं रुक रही है।

लड़ा’ई – झग’डे के काफी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। अभी वायरल वीडियो में पास में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर कहा – सुनी हो जाती है। इसके बाद दोनों पक्ष में जिस तरह लड़ा’ई होती है वह देखने लायक होती है। वायरल अभी तक लाखों व्यूज और लाइक बटोर चुका है।

Padosi ki viral video

वायरल वीडियो में दो महिलाएं घर के बाहर पड़े कूड़े को लेकर एक-दूसरे को भिड़ गई। पहले दोनों के बीच सिर्फ तीखी बहस होती है। मगर तभी एक महिला झाड़ू से कूड़ा दूसरे के दरवाजे के सामने करने लगी। ये देख दूसरी महिला भी ऐसा करने लगी। मजेदार है कि तभी पहली महिला ने दीवार पर चिपके उपले नीचे गिरा दे। इस पर दूसरी महिला खूब गुस्सा हो गई और नाली की कीचड़ निकालकर अपनी विरोधी के दरवाजे के बाहर फेंक दी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखकर लिया तो पूरा दिन हंसते रही रहेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes comedy (@ghantaa)

वायरल वीडियो पुराना है लेकिन वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है वीडियो को सोशल मीडिया के ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।

Back To Top
error: Please do hard work...