सोशल मीडिया पर एक लड़ा’ई का वीडियो (Viral Video) इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है जिसमे दो पड़ोसियों के बीच घमासान लड़ा’ई का दृश्य देखा जा रहा है। और लड़ा’ई कुछ इस अंदाज़ में हो रही है कि देखने वालो कि हंसी नहीं रुक रही है।
लड़ा’ई – झग’डे के काफी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते है। अभी वायरल वीडियो में पास में रहने वाले दो पड़ोसियों के बीच किसी बात को लेकर कहा – सुनी हो जाती है। इसके बाद दोनों पक्ष में जिस तरह लड़ा’ई होती है वह देखने लायक होती है। वायरल अभी तक लाखों व्यूज और लाइक बटोर चुका है।
वायरल वीडियो में दो महिलाएं घर के बाहर पड़े कूड़े को लेकर एक-दूसरे को भिड़ गई। पहले दोनों के बीच सिर्फ तीखी बहस होती है। मगर तभी एक महिला झाड़ू से कूड़ा दूसरे के दरवाजे के सामने करने लगी। ये देख दूसरी महिला भी ऐसा करने लगी। मजेदार है कि तभी पहली महिला ने दीवार पर चिपके उपले नीचे गिरा दे। इस पर दूसरी महिला खूब गुस्सा हो गई और नाली की कीचड़ निकालकर अपनी विरोधी के दरवाजे के बाहर फेंक दी। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ होता है देखकर लिया तो पूरा दिन हंसते रही रहेंगे।
View this post on Instagram
वायरल वीडियो पुराना है लेकिन वीडियो अभी भी वायरल हो रहा है वीडियो को सोशल मीडिया के ghantaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया।