जब कोई भी किसी के साथ बुरा करता है तो कहते है की उसका हिसाब उसे देर से ही सही लेकिन मिलता भुगतना जरूर पड़ता है, पर कभी कभी हिसाब बहुत जल्दी ही हो जाता है। आज हम आपके लिए सोशल मीडिया से ऐसा ही एक वायरल सीसीटीवी फुटेज लेकर आये है, इसमें एक आदमी बेवजह ही एक आवारा कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है।
पर फिर वही होता है जिसे लोग “करमा” कहते है, इस वीडियो में आप साफ देख सकते है की जैसे ही शख्स कुत्ते को लात मारने की कोशिश करता है, कुत्ता आगे की और भाग जाता है। कुत्ता तो आगे की और भाग जाता है लेकिन बंदा धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो जाती है।
Perfect karma! 😂😂pic.twitter.com/rsL2u3SHz7
— Natureholic (@Natureholic2) February 19, 2022
जब इस क्लिप को इंटरनेट पर शेयर किया गया तो वीडियो वायरल हो गया, वीडियो देखने के बाद बहुत से यूज़र ने कहा की जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा। इस वायरल क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया है और यूज़र्स ने हंसी वाली इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है परफेक्ट करमा! इस क्लिप को 3 लाख 69 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके है।