Viral Video : बीच सड़क पर ये आदमी किसे करने लगा Kiss? लोगों को आया गुस्सा

Man Kissing Dummy Girl Viral Video

सोशल मीडिया पर एक शख्स का बड़ा ही अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिला। जिसमें शख्स बड़े अजीब ढंग से किस करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और लोग इस शख्स पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं।

बीच सड़क पर Kiss करने लगा शख्स

Man Kissing Dummy Girl Viral Video

कुछ लोग समाज की मर्यादा और नीति नियमों की परवाह किए बिना कुछ ऐसे काम करते हैं जो कि काफी शर्मनाक होते हैं। इंटरनेट पर हर तरह के वीडियो हमें देखने को मिलते हैं कुछ वीडियो इतने मजेदार होते हैं कि हमारी हंसी नहीं रुकती और कुछ में ऐसे दृश्य दिखाई देते हैं कि हमें गुस्सा तक आ जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया मीडिया पर अभी देखने को मिल रहा है।

वायरल वीडियो में एक शख्स सड़क पर किस करता नजर आ रहा है जिस अंदाज में वह किस कर रहा है देखने वालों की आंखें यह नजारा देखकर फटी की फटी रह गई। दरअसल ये शख्स किसी कपड़े की दुकान के पास खड़ा है और एक स्टेचू को पूरी तरह मग्न होकर किस किए जा रहा है।

वीडियो हुआ वायरल

इसके साथ ही बेहद अजीब से रिएक्शन दे रहा है शख्स के इस वीडियो को देखकर यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। यूजर्स एक के बाद एक तीखा कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये सचमुच समाज के लिए धमकी है, इसमें मैंने कोई मजाक नहीं देखा। (They are real threat to the society. I don’t find this funny.)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meemlogy (@meemlogy)

वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर meemlogy नाम के पेज पर अपलोड किया गया। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इससे सोशल मीडिया के काफी अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...