आप सभी जानते है की कोरोना काल के बाद चोरियों की संख्या बढ़ती जा रही है और चोरी करने वाले लोग क्या पता किस किस तरह की ट्रिक से सामान चुराते है उसे समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। आज कल लोग चोरो पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का इस्तमाल करते है जिससे चोरो की हरकते कैमरा में कैद हो जाये।
अगर घर का मालिक सतर्क हो तो चोर आसानी से पकड़ा जा सकता है। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक चोर सायकिल चुराने के मकसद से घर में घुसा और उसे पता नहीं था की वह सीसीटीवी की नजर में है और वह चोर बिना डर के घर में घुस गया।
चोर दबे पावं घर में घुसा और साइकिल को उठा कर निकलने लगा, इतने में घर के मालिक को भनक लगी की कोई घर में घुसा है और वह कुछ चुराने की कोशिश कर रहा है तभी मालिक बहार आता है और चोरी कर रहे शख्स का पीछा करने लग जाता है। मालिक चोर से अपनी सायकिल छीनकर वापस ले आता है।
View this post on Instagram
कुछ ही सेकंड का यह वीडियो कैमरा में कैद हो गया और जब यह वीडियो वायरल हुआ तो मालिक की सतर्कता देख नेटिजन्स ने भी इनकी जमकर तारीफ की। भले ही चोर नहीं पकड़ाया हो लेकिन उसकी सायकिल तो वापस आ गयी।