आपने अक्सर सुना होगा की अच्छा संगीत सुनकर कोई भी भावविभोर हो जाता है और इसी के चलते इंसान के साथ जानवर भी कई बार संगीत सुनकर काफी आकर्षित होते है। आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जिसमे एक शख्स के संगीत के जादू से खूंखार लोमड़ी भी उसके वश में नजर आ रही है।
आपको बता दे की यह वीडियो अमेरिका का है जहाँ एक शख्स बैंजो की धुन पर एक लोमड़ी को अपना दीवाना बनाता नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है की शख्स बैंजो बजाता है तभी एक लोमड़ी जंगल से निकलकर उसके पास आकर बैठ जाती है और इस धुन का आनंद ले रही है।
View this post on Instagram
एंडी थोर्न नामक शख्स कोलोराडो की पहाड़ियों में बैंजो बजाते दिख रहा है इस बैंजो की धुन सुनकर एक लोमड़ी वहां आ जाती है और मंत्रमुग्ध होकर बैठी दिखाई देती है। यह वीडियो जब से इंटरनेट पर आया है तहलका मचा दिया है यह वीडियो मात्र 55 सेकंड का है और एंडी पहाड़ियों पर सूर्यास्त के समय बैंजो बजा रहे हैं।
इस बेंजो की धुन से लोमड़ी खींची चली जाती है, कुछ देर तक लोमड़ी मंत्रमुग्ध होकर बेंजो धुन सुनती है और फिर वहाँ से उठकर चली जाती है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देख लिया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “संगीत की ताकत!”