आप सब जानते है की हाथी एक बड़ा ही मजबूत जानवर होता है और उसके आगे किसी की भी ताकत टिक नहीं पाती है। हाथी वैसे तो काफी शांत होते है पर जब ये बिगड़ जाये तो हंगामा मचा देते है। आज हम आपके लिए सोशल मीडिया से सामने आया एक ऐसा ही हाथी की वीडियो के बारे में बताने जा रहे है।
इस वीडियो में हाथी खुले मैदान में एक क्रेन मशीन से भिड़ता नजर आरहा है, वह क्रेन को अपने सिर से धक्का देते दिख रहा है। आखिर में हाथी थक हारकर दूसरी तरफ चला जाता है और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद अब यूज़र्स इस वीडियो पर फनी रिएक्शंस दे रहे है।
View this post on Instagram
आप देख सकते है इस वायरल वीडियो में खुले मैदान में एक क्रेन खड़ी है और दूसरी तरफ एक हाथी नजर आ रहा है और अचानक पता नहीं हाथी को क्या सूझता है और वह क्रेन से भीड़ जाता है पर वह मशीन को अपनी जगह से हटा नहीं पाता है। हार कर वह क्रेन को छोड़कर वहां से चला जाता है।
इस वीडियो को किसी ने अपने मोबाइल में कैमरा में कैद कर लिया है और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है जब से ही यह वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है “हाथी बनाम जेसीबी” वही एक यूज़र ने कैप्शन को ठीक करते हुए लिखा “हाथी बनाम इंसान”।