Viral Video : दादी अम्मा ने नदी में लगाई ऐसी छलांग, लोग बोले- धाकड़ है बुजुर्ग महिला!

Grand Mother Jump River Viral Video

सोशल मीडिया पर अभी एक दादी अम्मा का नदी में छलांग मारता वीडियो (Viral Video) लोगों का ध्यान अपनी और काफी आकर्षित करता नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर लोग दादी की खूब तारीफें कर रहे हैं।

तैरकर किनारे तक पहुंची बुजुर्ग महिला

Jumping in River

दादी का यह वीडियो लोगों का ध्यान इसलिए आकर्षित कर रहा है क्योंकि जवान लोग घूमने फिरने में आलस करते हैं लेकिन 70 वर्ष की यह दादी बिना किसी चीज की परवाह किए नदी में छलांग मार दी नजर आई। वीडियो में महिला हर की पैड़ी के फूल से छलांग मार कर गंगा नदी में कूद जाती है और फिर आसानी से तेरकर किनारे पर आ जाती है दादी की दिलेरी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दादी ने सबको बनाया फैन

इस वीडियो को देखकर दादी के काफी सारे फैंस बन गए। दादी का वीडियो लोगों को काफी सरप्राइज कर रहा है और इतनी उम्र में उनका यह अंदाज लोगो को काफी एडवेंचरस भी लग रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर 9000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।

Back To Top
error: Please do hard work...