Ola Scooter को व्यक्ति ने गधे से बांधकर पुरे शहर में घुमाया, जानें उसके इसके पीछे के गुस्से का कारण

Ola Scooter Viral Video

सोशल मीडिया पर अक्सर देखा है, कि लोगों को अपना अपना गुस्सा उतारने के लिए कई तरह की पूजा करते हुए देखते आ रहे हैं I ऐसा ही कुछ एक शक्स द्वारा किया गया है जिसने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Scooter) के साथ गधे को बांधकर पूरे शहर में घूम आया है I सबसे नवरा कंपनी में जाकर कंपनी की तो कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिली उसके बाद गुस्से में आकर शख्स ने ऐसा काम किया जिसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं I

इसका यह वीडियो सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं कि स्कूटर पर गधे से बांधकर पूरे शहर में घूम आता हुआ दिखाई दे रहा है I इसका विरोध करना लोगों को काफी पसंद का वीडियो वायरल हो रहा हिया I

यह घटना महाराष्ट्र जिले की बीड़ जिले के झांसे सचिन नाम के व्यक्ति ने गधे के पीछे स्कूटर को बांध दिया और इसको लेकर पूरे शहर भर में घूमता रहा है I इसके ऐसा करने के पीछे कारण था कि वह अन्य लोगों को बताना चाहता है, कि आगे से आप ओला के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पर किसी तरह से भरोसा ना करें I

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सचिन ने ओला इलेक्ट्रॉनिक बाइक खरीदी थी, जो कि 6 दिन बाद ही काम करना बंद कर दिया और वह ठीक से चल नहीं पा रही थी I उसके बाद उसने कंपनी से भी संपर्क किया लेकिन कंपनी से संतोषजनक जवाब नहीं मिला I जिसके बाद उसे ठीक करने के लिए कम्पनी से लोगो को बुलाया गया लेकिन वह नही आये I

सचिन ने ठीक करने के लिए कस्टमर केयर को कई कॉल की जिससे कि वह ठीक करने के लिए कंपनी को भुला सके I लेकिन इस पर कंपनी वालों ने किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी I उसके बाद उसने अपने इस स्कूटर को गधे से बांधकर उसमें बैनर लगाए और पोस्टर में लिखा “इस धोखाधड़ी वाली कंपनी ओला से सावधान रहें यह कोई पोस्टर में सचिन ने लिखा कि “ओला कंपनी की दोपहिया वाहन खरीदे” सभी दूर हड़कंप मच गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है I

 

View this post on Instagram

 

A post shared by LetsUpp Marathi (@letsupp.marathi)

व्यापारी सचिन ने कथित तौर पर उपभोक्ता फोरम से भी संपर्क किया है और इस स्कूटर की शिकायत की है I इसके लिए उसने इस को रिप्लेस करने के लिए भी कहा है उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार ओला की जांच करें और इनके खिलाफ उचित कार्यवाही करें I

आपको बता दें कि सचिन लिट्टे ने इस स्कूटर को 2021 में बुक किया था I लेकिन उसे 24 मार्च 2022 को स्कूटर मिला जिसके बाद उस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं रहा है I

Back To Top
error: Please do hard work...