वायरल हो रहे वीडियो में एक पिटबुल डॉग घोड़े पर कुछ इस तरह हमला करता है कि घोड़े को तांगे सहित नीचे गिरा देता है दृश्य काफी हैरान करने वाला है।
पिटबुल डॉग के हमले की कई खबरें आए दिन सुनने को मिलती है। पिटबुल डॉग कभी इंसानों पर तो कभी दूसरे जानवरों पर हमला करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो देखने को मिल रहा है। जिसमें इस बार पिटबुल ने एक घोड़े को निशाना बनाया। जैसे ही एक तांगा रुकता है पिटबुल आकर घोड़े के जबड़े को पकड़ लेता है।
पिटबुल ने किया घोड़े पर हमला
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब एक तांगा आकर रूकता है तो पिटबुल तांगे में लगे घोड़े पर अचानक ऐसे हमला करता है कि घोड़ा भी सहम जाता है। पिटबुल डॉग घोड़े के जबड़े को मुंह से पकड़ कर तांगा सहित उसे जमीन पर गिरा देता है और फिर काफी लोगों के छुड़वाने के बाद वह घोड़े को छोड़ता है।
View this post on Instagram
पिटबुल से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर animal _power नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया ।जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके है।