Viral Video : प्रदीप मेहरा के वीडियो को चंद घंटों में 50 लाख लोगो ने देखा, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद

Pradeep mehra viral video

आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) द्वारा एक व्यक्ति का वीडियो शेयर किया गया, जिसमें उसके डेडीकेशन को देखा गया I इस वीडियो की शुरुआत कुछ समय पहले हुई है, यह वीडियो अल्मोड़ा के प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) का है जिसका विडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा I

इस विडियो की शुरुआत फिल्ममेकर विनोद कापड़ी के द्वारा हुई है I विनोद कपड़े को प्रदीप मेहरा देर रात नोएडा की सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दिए थे, इसके बाद उन्होंने प्रदीप को कार में लिफ्ट देने की पेशकश की लेकिन प्रदीप ने मना कर दिया I उनका कहना है की, इसी तरह रोजाना एह घर तक दोद्क्र जाते है I उनकी इच्छा है, कि वह जल्द से जल्द सेना में भर्ती उसके लिए काफी तैयारी कर रहे हैं I

प्रदीप ने बताया की उन्हें दिन में भी तो काम करना होता है और सुबह जल्दी उठकर काम पर जाते हैं खाना भी बनाते हैं I इसलिए उन्हें दोड़ने का वक्त नहीं मिलता इसलिए रात में सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं I

उनकी इस मेहनत को देखकर और लक्ष्य को पाने का जुनून सिर चढ़कर बोल रहा है I या साफ इस वीडियो में दिखाई दे रहा है I इनके जज्बे के कायल महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उनका यह विडियो सोशल मीडिया पर शरीक इया है I

आनंद महिन्द्रा ने उनके लिए लिखा –

प्रदीप मेहरा मैकडॉनल्ड सेक्टर 16 नोएडा में काम करते हैं और रोज रात को अपनी नौकरी से छूटते ही 10 किलोमीटर दौड़कर बरौला में अपने घर पहुंचते हैं। प्रदीप का यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसकी जबरदस्त तारीफ की है I

इससे देखा जा सकता है, की यह लड़का बेहद आत्मनिर्भर है और राइड के ऑफर को ठुकरा देता है। उसे मदद की जरूरत नहीं है। वह आत्मनिर्भर है।’

प्रदीप की माँ अस्पताल में हैं

आपको बता दे की जो लड़का इस विडियो में दिखाई दे रहा है, उसकी मां अस्पताल में हैं। वह अपने भाई के साथ नोएडा में ठहरे हुए हैं और नौकरी कर रहे हैं। वह सुबह 8 बजे अपनी नौकरी पर जाते हैं। उनका भाई नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर जाता है, इसलिए प्रदीप रात को घर पहुंचकर खाना भी बनाते हैं। इस तरह के जज्बे को देखकर आज सभी लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है I

एक और वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SR News (@srnewslive)

प्रदीप मेहरा का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे उन्होंने कहा है की “मेहनत के आगे दुनिया झुकती हैं” जिसे हर कोई शेयर कर रहा हैं और अब तक ५० लाख से भी ज्यादा लोगो ने देख लिया हैं।

Back To Top
error: Please do hard work...