आप तो जानते ही है की सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के फनी वीडियो (Funny Video) आते रहते है जो देखने में काफी मजेदार होते है और जिन्हे देख कर हम हमारी हसी नहीं रोक पाते है। आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आये है जिसे देख आप आपकी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
आपको बता दे की यह एक सपेरे और सांप का वीडियो है जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दुकानदार बीन पर जोरदार नागिन डांस करते नजर आ रहा है और यह वीडियो सोशल मीडिया पार लोग काफी पसंद कर रहे है। इस वीडियो को देख लोग वीडियो का काफी लुफ्त उठा रहे है।
View this post on Instagram
आप सबने हमेशा सपेरे के बीन पर सांप को नाचते देखा होगा लें इस बार एक दुकानदार को बीन पर नाचते हुए देखा गया है। आपने अक्सर शादियों में लोगो को नागिन डांस करते देखा होगा लेकिन इस बार दुकानदार को नागिन डांस करते देखा जा सकता है। आप भी देख सकते है की उसकी दुकान पर एक सपेरा आ गया और उसने बीन बजाना शुरू कर दिया।
उसके बाद दुकानदार बीन की धुन पर सांप की तरह नाचने लगा। वायरल वीडियो में सपेरा मस्त बीन बजाते हुए दिख रहा है और शख्स पुरे मजे से सांप की तरह नागिन डांस कर रहा है। इस वीडियो को अब तक हजारो बार देखा जा चूका है और वीडियो को देख कर लोग काफी चटकारे ले रहे है।