Viral Video : जब साथी ने करवाया रनआउट, तो बल्लेबाज ने उतारी चप्पल और फिर..देखे I

Cricket funny viral video

क्रिकेट के दीवाने सभी लोग होते हैं और भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है I यहां पर गली-गली में बच्चों और बड़ों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है I यहां पर क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजा जाता है और उन्हीं की तरह क्रिकेटर बनने के लिए लोग कभी बार काफी मेहनत भी करते हैं I

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं, कि किस तरह से क्रिकेट खेलते हुए एक क्रिकेटर ने आउट होने पर अपनी चप्पल उतार ली है I इस विडियो में बैटिंग कर रहा बल्लेबाज रन आउट हो जाता है I इसके बाद वह जो करता है उसको देखने के बाद आप की भी हंसी छूट जाएगी I

इस विडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया है I विडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ लोग छत पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, यहा पर चेयर को स्टम की तरह इस्तेमाल किया गया है इI समें एक लड़का बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहा है दूसरे छोर पर खड़ा एक लड़का रन जोड़ने के लिए तैयार खड़ा है I

इसी बीच गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज गेंद को हिट करता है बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़ता है I लेकिन दूसरे छोर पर खड़ा स्ट्राइकर क्रीज से नहीं निकल पाता है I चक्कर में बल्लेबाज रन आउट हो जाता है I उसके बाद बल्लेबाज तेजी से उस पर गुस्सा करते हुए अपना जूता निकाल कर दौड़ रहे बल्लेबाज को खींचकर मरता है, लेकिन गनीमत रही कि जूता दूसरे छोर पर लगता है जिससे बल्लेबाज को किसी तरह की चोट नहीं आई है I इस मजेदार वीडियो को आप ट्विटर अकाउंट पर देख सकते हैं, जो कि काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है I

Back To Top
error: Please do hard work...