क्रिकेट के दीवाने सभी लोग होते हैं और भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है I यहां पर गली-गली में बच्चों और बड़ों को क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है I यहां पर क्रिकेटर को भगवान की तरह पूजा जाता है और उन्हीं की तरह क्रिकेटर बनने के लिए लोग कभी बार काफी मेहनत भी करते हैं I
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं, कि किस तरह से क्रिकेट खेलते हुए एक क्रिकेटर ने आउट होने पर अपनी चप्पल उतार ली है I इस विडियो में बैटिंग कर रहा बल्लेबाज रन आउट हो जाता है I इसके बाद वह जो करता है उसको देखने के बाद आप की भी हंसी छूट जाएगी I
इस विडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने बचपन की यादों को ताजा किया है I विडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से कुछ लोग छत पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, यहा पर चेयर को स्टम की तरह इस्तेमाल किया गया है इI समें एक लड़का बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहा है दूसरे छोर पर खड़ा एक लड़का रन जोड़ने के लिए तैयार खड़ा है I
W8 till end pic.twitter.com/ldqegp1Z8q
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) April 15, 2022
इसी बीच गेंदबाज गेंद फेंकता है और बल्लेबाज गेंद को हिट करता है बल्लेबाज रन के लिए दौड़ पड़ता है I लेकिन दूसरे छोर पर खड़ा स्ट्राइकर क्रीज से नहीं निकल पाता है I चक्कर में बल्लेबाज रन आउट हो जाता है I उसके बाद बल्लेबाज तेजी से उस पर गुस्सा करते हुए अपना जूता निकाल कर दौड़ रहे बल्लेबाज को खींचकर मरता है, लेकिन गनीमत रही कि जूता दूसरे छोर पर लगता है जिससे बल्लेबाज को किसी तरह की चोट नहीं आई है I इस मजेदार वीडियो को आप ट्विटर अकाउंट पर देख सकते हैं, जो कि काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है I